Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

सडकों पर दौडती नजर आई Triumph Trophy Prototype Bike

सडकों पर दौडती नजर आई Triumph Trophy Prototype Bike

ब्रिटिश मैन्यूफैक्चरर की ट्रिम्फ ट्रॉफी मोटरसाइकिल (Triumph Trophy Motorcycle) का प्रोटोटाइप (Prototyp) यूरोपीयन रोड्स पर दौडता नजर आया है। बोनेविले (Bonneville) और स्पीड ट्रिपल (Speed Triple) के बाद यह ट्रिम्फ मोटर्स (Triumph Motors) की तीसरी बाइक (Bike) है, जो स्पाइड (Spied) हुई है।

प्रोटोटाइप (Prototype) में यूजुअल कास्ट एल्यूमिनियम के बजाय ट्यूबुलर स्टील हैंडलबार हैं। इसको छोडकर प्रोटोटाइप (Prototype) में ज्यादा बदलाव नहीं हैं। इसमें मेटल एक्सटेंशन एक्जास्ट पाइप है, जो हमें भरोसा दिलाता है कि कपंनी (Company) ने यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरने के लिए इंजन में मोडीफाई किया है।

ग्लोबली कंपनी (Company) तीन टूरिंग मोटरसाइकिल (Motorcycle) सेल करती है, जिनमें स्प्रिंट जीटी एसई (Sprint GT SE), ट्रॉफी (Trophy) ट्रॉफी एसई (Trophy SE) शुमार हैं। भारत में ट्रिम्फ मोटर्स (Triumph Motors) एडवेंचर (Adventure) से क्लासिक (Classic) और रोडस्टर्स (Roadsters) रेंज तक ये टू व्हील्ड मशीन (Two Wheeled Machine) बेचती है।

हालांकि देश में कंपनी (Company) के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से एक टूरिंग मोटरसाइकिल (Motorcycle) मिसिंग है। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी (Company) भारत में भी कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) रूट से कोई ऐसी ही टूरिंग बाइक (Bike) लॉन्च करेगी। ट्रिम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycle) हमेशा से ही अपने यूनिक स्टाइल और क्लासिक डिजाइन क्रिएट करने की हिस्ट्री से मशहूर है।

जैसा कि हम जानते हैं कि ऐसी टूरिंग बाइक्स (Bikes) भारत में कभी भी प्रमुख रूप से जगह नहीं बना पाई, लेकिन अगर ये मोटरसाइकिल (Motorccycle) यहां काम कर जाती है तो कंपनी (Company) अपनी टू व्हील्ड मशीन (Two Wheeled Machine) के सभी मॉडल (Model) उतार सकती है। पूर्व में यह ब्रिटिश मैन्यूफैक्चरर ट्रिम्फ (Triumph) के डिफरेंट मॉडल (Model) लेकर आया था।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab