Categories:HOME > Car > Economy Car

सिर्फ 5-Door Version में आएगी Fourth-gen 2017 Fiat Punto

सिर्फ 5-Door Version में आएगी Fourth-gen 2017 Fiat Punto

करेंट फिएट पुंटो कार (Fiat Punto Car) को 2005 फ्रेंकफर्ट मोटर शो (2005 Frankfurt Motor Show) में अनवील (Unveil) किया गया था। अब इसके 12 साल बाद यह सब कॉम्पैक्ट हैचबैक (Sub Compact Hatchback) अपनी फोर्थ जनरेशन 2017 फिएट पुंटो (Fourth Generation 2017 Fiat Punto) में एंटर करेगी।

फोर्थ जन 2017 फिएट पुंटो (Fourth Gen 2017 Fiat Punto)
करेंटली ब्राजील में अंडर डवलपमेंट है। इसका कोडनेम फिएट एक्स6एच (Fiat X6H) है। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि नेक्स्ट-जन फिएट पुंटो (Next-Gen Fiat Punto) ओनली 5-डोर वर्जन (5-Door Version) में ही आएगी।

ऑल न्यू फिएट पुंटो (All New Fiat Punto), फिएट एजिया (Fiat Egea)
और फिएट टिपो (Fiat Tipo) में इंट्रोड्यूस किए गए ब्रांड (Brand) के लेटेस्ट डिजाइन लेंगवेज को वीयर करना चाहिए। इन्हें अगले साल फिएट टिपो हैचबैक (Fiat Tipo hatchback) फिएट टिपो एस्टेट (Fiat Tipo Estate) के साथ अगले साल कैरी फॉरवर्ड किया जाएगा।

ओमनी ऑटो (Omni Auto)
से ली गई एक स्पेकुलेटिव रेंडरिंग (Rendering) दिखाती है कि 2017 फिएट पुंटो (2017 Fiat Punto) कैसी दिखेगी। फ्रंट फेशिया दोज स्लीक व स्वैप्ट बैक हैडलैम्प्स के साथ मोर स्टाइलिश दिखता है।

ब्राजीलियन टेस्ट मुल के कैबिन के स्पाईशॉट (Spyshot) के हिसाब से पुंटो (Punto) में पिलर माउंटेड स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील पर क्रूज कंट्रोल फंक्शंस और स्टीयरिंग माउंटेड गियर पैडल्स हैं। साउथ अमेरिका से आई रिपोर्टों के मुताबिक नया मॉडल (Model) 2017 के फस्र्ट हाफ से मैन्युफैक्चर्ड व सोल्ड किया जाएगा।

साथ ही दावा किया गया है कि हैचबैक (Hatchback) तीन पेट्रोल इंजन चॉइस में अवलेबल होगा। इनमें से एक न्यू 1.4 ग्लोबल स्माल इंजन (GSE) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो एक एल्युमिनियम ब्लॉक, ई-टॉर्क 1.6 लीटर मोटर और ई-टॉर्क 1.8 लीटर मिल रखता है। स्मालेस्ट इंजन के 100 hp व 140 Nm के करीब प्रोड्यूस करने की एक्सपेक्टेशन है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab