Categories:HOME > Car > Economy Car

Hyundai अगले साल उतारेगी दो नई Cars

Hyundai अगले साल उतारेगी दो नई Cars

हुंडई (Hyundai) अगले वर्ष दो नए प्रोडक्ट (Products) लॉन्च करेगी और साथ ही अपनी एक्जिस्टिंग रेंज की कई कारों (Cars) को अपडेट (Update) भी करेगी। कोरियन ऑटोमेकर हुंडई (Korean Automaker Hyundai) की नजर नए मल्टी पर्पज यूटिलिटी वीकल (MUV) पर है, जो होंडा मोबिलियो (Honda Mobilio) रेनॉल्ट लॉजी कार (Renault Lodgy Car) से कंपीट करेगा जबकि दूसरी ओर उसका प्लान अनादर नया प्रोडक्ट (Product) उतारने का भी है।

अभी हम यह नहीं कह सकते कि कंपनी (Company) कौनसा नया प्रोडक्ट (Product) इंट्रोड्यूस (Indtroduce) करेगी। यह नई वर्ना (Verna) या नया कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) हो सकता है जो क्रेटा (Creta) से छोटा होगा। इसे फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) से चुनौती मिलेगी।

हुंडई एमयूवी (Hyundai MUV) 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड रहेगा और डीजल भी 1.4 लीटर का ही आएगा। हुंडई एमयूवी (Hyundai MUV) सेवन सीटर होगा और यह ग्रैंड आई10 (Grand i10) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इस एमयूवी (MUV) का अधिकतर काम हैदराबाद में हुंडई (Hyundai) R&D सेंटर टीम द्वारा किया गया है और यह लगभग पूरा हो चुका है।

आई10 (i10)
और ग्रैंड आई10 (Grand i10) में भी अपडेट्स (Updates) होंगे। इन दोनों हैचबैक (Hatchback) में नया ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) जोडा जाएगा, जिससे यह सिलेरियो (Celerio) और वेगन आर कार (Wagon R Car) को टक्कर दे सके।

कोरियन ऑटोमेकर (Korean Automaker)
का अपना प्रोडक्शन इनक्रीज करने और तमिलनाडु में अपना तीसरा प्लांट खोलने का प्लान है। इससे कंपनी (Company) के उत्पादों की रीच बढेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab