Categories:HOME > Car > Luxury Car

भारत में अगले साल Launch होगी Ford Mustang

भारत में अगले साल Launch होगी Ford Mustang

ऑटोमोटिव हिस्ट्री (Automotive History) में वन ऑफ द मोस्ट वैलनॉन नेम्स में से एक है मुसटेंग (Mustang)फोर्ड मुसटेंग (Ford Mustang) को जब वर्ष 1964 में इंट्रोड्यूस किया गया था, तो इसने एक एनटायर क्लास ऑफ कार्स (Entire Class of Cars) के क्रिएशन को इंस्पायर्ड किया था, जिन्हें पोनी कार्स (Pony Cars) कहते हैं।

इनमें फेमस शेवर्ले कैमारो (Chevrolet Camaro) डॉज चैलेंजर (Dodge Challenger) इनक्लूड थी। कई सालों तक टीज करने के बाद फोर्ड (Ford) फाइनली मुसटेंग (Mustang) को भारत में लाने के लिए तैयार है। मुसटेंग (Mustang) जब इंडियन रोड्स पर दौडेगी, तो अपने लोंग बोनेट, फेरोसियस लुकिंग फेस, आयकोनिक रियर एंड व इसके इंजन के रोर के साथ अनडाउटेडली हैड्स को टर्न करेगी।

मुसटेंग (Mustang)
में 2.3 लीटर, 3.7 लीटर या 5.0 लीटर का इंजन हो सकता है। 2.3 लीटर, 4 सिलेंडर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन पॉवर देगा, जो 310 hp डवलप करता है। 3.7 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन 300 hp प्रोड्यूस करता है। 5.0 लीटर, वी8 पेट्रोल इंजन 421 bhp बेल्ट्स आउट करता है।

फोर्ड मुसटेंग (Ford Mustang)
दोनों 6 स्पीड मैनुअल व 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को इक्विप करती है, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इंडियन-स्पेक कार (India Spec Car) में इनमें से कौनसा होगा। एक्सटिरियर की जैसे मुसटेंग (Mustange) का इंटीरियर फ्यूचरिस्टिक व रीट्रो डिजाइन एलीमेंट्स का क्लेश है।

कार (Car)
में फोर्ड सिंक (Ford Sync), माई फोर्ड टच, क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई मॉडर्न फैसिलिटी रहेंगी। कार (Car) पिछले दिनों पुणे में एआरएई फेसिलिटी पर स्पॉट हुई थी और हम उम्मीद करते हैं कि इसे फरवरी में होने वाले इंडियन ऑटो एक्स्पो (Indian Auto Expo) में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab