Categories:HOME > Car > Luxury Car

Jaguar ने Reveal किया पहला Crossover F-Pace

Jaguar ने Reveal किया पहला Crossover F-Pace

जगुआर (Jaguar) ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो में अपना पहला क्रॉसओवर एफ-पेस (Crossover F-Pace) रीवील (Reveal) किया। इसे फर्म के इंग्लैंड के स्थित सोलिहुल प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा। इसे 2016 की शुरुआत में यूके और नेबरिंग यूरोपीयन मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (JLRIL)
के प्रेसिडेंट रोहित सुरी ने कहा कि एफ-पेस कार (F-Pace Car) को भारत में अगले साल के सैकंड हाफ में उतारा जाएगा। हालांकि इससे पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ऑन्ड लक्जरी कारमेकर एक्सई सीडान (XE Sedan) इंट्रोड्यूस करेगा, जो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series), ऑडी ए4 (Auci A4) और मर्सीडिज सी क्लास (Mercedes C Class) को टक्कर देगी।

सुरी ने कहा कि कंपनी को अभी एफ-पेस (F-Pace) की लोकल एसेम्बली के बारे में तय करना है। फिलहाल जेएलआर इंडिया (JLR India) की पुणे फेसिलिटी में एक्सएफ (XF), एक्सजे (XJ), रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट (Land Rover Discovery Sport) को एसेम्बल किया जाता है।

एफ-पेस (F-Pace)
में 180 PS 2.0 लीटर फोर सिलेंडर डीजल, एक 240 PS 2.0 लीटर पेट्रोल, एक 300 PS 3.0 लीटर V6 डीजल और 340 PS व 380 PS में एक रेंज टॉपिंग 3.0 लीटर V6 पेट्रोल वेरिएंट रहेंगे। 2.0 लीटर डीजल में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रहेंगे, जबकि अन्य इंजन ऑटोमैटिक के साथ ही अवलेबल रहेंगे। जहां फोर सिलेंडर इंजन में एक स्टैंडर्ड रियर व्हील ड्राइव है, वहीं सिक्स सिलेंडर वेरिएंट्स (Variants) में स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab