Categories:HOME > Car > Luxury Car

Lamborghini नहीं उतारेगी Aventador RWD Car

Lamborghini नहीं उतारेगी Aventador RWD Car

इटालियन मैन्यूफैक्चरर लैम्बोर्गिनी (Italian Manufacturer Lamborghini) ने पिछले महीने एलए ऑटो शो (LA Auto Show) में लैम्बोर्गिनी हुराकैन एलपी-580-2 आरडब्ल्यूडी (Lamborghini Huracan LP-580-2) को अनवील (Unveil) किया था। हाउएवर इसका मतलब ये नहीं है कि लैम्बोर्गिनी एवेंटेडोर (Lamborghini Aventador) अगली कार (Car) होगी, जो इस लेआउट के साथ आएगी।

कंपनी ऑफिशियल्स ने इंडिकेट किया है कि इस आउटपुट को कंसिडर करते हुए यह टू बिग रिस्क है। लैम्बोर्गिनी हुराकैन आरडब्ल्यूडी (Lamborghini Huracan RWD) में एक 5.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन है, जो टॉर्क का 540 Nm व 572 hp प्रोड्यूस करता है।

ओरिजिनल 4 डब्ल्यूडी मॉडल एलपी 610-4 (4 WD Model LP 610-4) में सेम इंजन है जो 602 hp व 560 Nm का हायर आउटपुट देता है। यह स्लाइटली हायर है, लेकिन फिर भी स्टैंडर्ड लैम्बोर्गिनी एवेंटेडोर एलपी 700-4 (Standard Lamborghini Aventador LP 700-4) के 6.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन के आस-पास भी नहीं फटकता है जो 690 Nm मैक्जिमम टॉर्क व 690 hp मैक्जिमम पॉवर देता है।

ऑटोकार से एक कनवरसेशन में ऑटोमोबिली लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) के R&D डायरेक्टर मॉरिजियो रेगियानी ने कंफर्म किया कि एवेंटेडोर (Aventador) के ऑल फ्यूचर डेरिवेटिव्स ओनली फोर व्हील ड्राइव रहेंगे।

उन्होंने कहा कि एवेंटेडोर (Aventador) सिर्फ फोर व्हील ड्राइव रह सकता है क्योंकि हमें बहुत ज्यादा पॉवर व टॉर्क को मैनेज करना पडता है। सिर्फ फोर ड्रिवेन व्हील्स को ही मैनेज किया जा सकता है। फिलहाल कार (Car) में आर्ट ऑफ द कंट्रोल सिस्टम्स की स्टेट इस फैसले की मुख्य वजह है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab