Categories:HOME > Car > Luxury Car

Rolls Royce Wraith Inspired by Music एडिशन अब भारत में

Rolls Royce Wraith Inspired by Music एडिशन अब भारत में

लक्जरी कारमेकर रोल्स रॉयस (Rolls Royce) ने नए स्पेशल एडिशन रेथ (Special Edition Wreath) को रीवील किया है, जो भारत में भी उपलब्ध होगा। यह कार इंस्पायर्ड बाई म्यूजिक एडिशन (Inspired by Music Edition) के नाम से जानी जाती है। रोल्स रॉयस रेथ (Rolls Royce Wraith) लक्जरी, स्टाइल व परफोरमेंस के रूप में ख्याति प्राप्त है।

रेथ (Wraith)
में हमेशा से ही रोल्स रॉयस (Rolls Royce) की विशिष्ट पहचान एक स्टीरियो बीस्पोक ऑडियो (Stereo Bespoke Audio) रहा है, जिसे यह लक्जरी कारमेकर ऑटोमोटिव हिस्ट्री (Automotive History) में मोस्ट एक्जास्टिवली डिजाइंड साउंड सिस्टम बताती है।

इंस्पायर्ड बाई म्यूजिक एडिशन (Inspired by Music Edition)
में 18 चैनलों के साथ 1300 वाट का साउंड सिस्टम है। इसके हैडलाइनिंग में 2 बास स्पीकर्स, 7 ट्वीटर्स, 7 मिड रेंज साउंड स्पीकर्स व 2 एडिशनल स्पीकर्स फिट हैं। कैबिन के अंदर से ही डिस्ट्रैक्टिंग साउंड को कैंसिल करने के लिए वोल्यूम कंट्रोल ऑटोमैटिकली एडजस्ट किया जा सकता है।

कार में कॉपर कलर थीम है क्योंकि हाई एंड ऑडियो सिस्टम कॉपर वायर से ही बना हुआ है। इसमें 6.6 लीटर वी12 टि्वन टर्बोचाज्र्ड इंजन है, जो पॉवर का 632 ps और टॉर्क का 800 nm प्रोडयूस करता है। यह एक 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुडा हुआ है, जो कार को 4.6 सैकंड में ही 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकडने में मदद करता है।

इंस्पायर्ड बाई म्यूजिक (Inspired by Music) कल्चर्ड थीम पर आधारित रेथ (Wraith) की तीसरी कार है। इससे पहले इसी वर्ष मई में सिल्वर टोन्ड इंस्पायर्ड बाई फिल्म एडिशन (Silver Toned Inspired by Film) और फिर स्नो व्हाइट इंस्पायर्ड बाई फैशन (Snow White Inspired by Fashion) एडिशन आया था।

रोल्स रॉयस रेथ (Rolls Royce Wraith) की कीमत फिलहाल भारत में 5.5 करोड रूपए है। चूंकि इसके नए वर्जन में बीस्पोक कस्टमाइजेशन (Bespoke Customization) है इसलिए इसे देश में ज्यादा कीमत पर बेचा जाएगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab