Categories:HOME > Car > Sports Car

2016 Ford Endeavour जनवरी में होगी भारत में Launch

2016 Ford Endeavour जनवरी में होगी भारत में Launch

अगले साल ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) से पहले जनवरी में 2016 फोर्ड एंडेवर कार (2016 Ford Endeavour Car) भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नई एंडेवर (Endeavour) की बुकिंग दिसंबर में ही शुरू हो जाएगी।

फोर्ड इंडिया (Ford India)
के प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर नाइजेल हैरिस ने पूर्व में कहा था कि नई एंडेवर (Endeavour) इसी साल देश में प्रीव्यू की जाएगी और इसका मार्केट लॉन्च 2016 के लिए स्लेट किया गया है। इंडियन मार्केट में 2016 फोर्ड एंडेवर (2016 Ford Endeavour) दो डीजल इंजन में ऑफर की जाएगी।

2.2 लीटर फोर सिलेंडर वाला इंजन 148 bhp और 3.2 लीटर फाइव सिलेंडर टीडीसीआई इंजन 197 bhp प्रोड्यूस करने में कैपेबल है। जहां फाइव सिलेंडर यूनिट एक 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड है, वहीं 2.2 लीटर इंजन में ऑटोमैटिक के एडिशन में एक 6 स्पीड मैनुअल भी है।

एंडेवर (Endeavour) पहले की जैसे चेन्नई प्लांट में ही सीकेडी किट्स से एसेम्बल्ड है। कार (Car) में डुअल फ्रंट, साइड एंड कर्टेन एअरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड एंड ट्रैक्शन कंट्रोल हैं। साथ ही 2016 एंडेवर (2016 Endeavour) में वॉइस कमांड्स के साथ फोर्ड (Ford) का SYNC2 मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ऑफ थर्ड रॉ सीट बैक्स व लेदर उपहोलस्टेरी ऑफर किए जाएंगे।

यह कार (Car) स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल सेगमेंट (SUV) की लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के साथ हुंडई सेंटा फे (Hyundai Santa Fe), शेवर्ले ट्रेलब्लेजर (Chevrolet Trailblazer), मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट (Mitsubishi Pajero Sport) सेंगयोग रेक्सटन (Ssangyong Rexton) को टक्कर देगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab