Categories:HOME > Bike > Standard Bike

2015 Bajaj Avenger Range भारत में लॉन्च, कीमत 75 हजार से शुरू

2015 Bajaj Avenger Range भारत में लॉन्च, कीमत 75 हजार से शुरू

फाइनली भारत में आज मंगलवार को नई बजाज एवेंजर फेसलिफ्ट बाइक (Bajaj Avenger Facelift Bike) लॉन्च कर दी गई। देश के लीडिंग बाइक मेकर्स (Bikemakers) में से एक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने तीन नए एवेंजर मॉडल (Avenger Model) उतारे हैं।

दिल्ली में एक्स शोरूम स्ट्रीट 150 (Street 150) की कीमत 75 हजार तथा स्ट्रीट 220 (Street 220) क्रूज 220 बाइक (Cruise 220 Bike) की कीमत 84 हजार रुपए है। क्रूज ट्रिम (Cruise Trim) में ओल्डर मॉडल (Older Model) से कुछ रिजेम्बलेंस है। फ्रेश अपग्रेड्स के टर्म्स में इसमें नया पेंट फिनिश, नया बैज व एडेड ग्राफिक्स है।

दूसरी ओर, स्ट्रीट (Street) में 220 cc व 150 cc के इंजन ऑप्शंस में ऑल ब्लैक शेड है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street) में ब्लैक इंजन व एक्जास्ट के साथ ऑल न्यू ब्लैक अलॉय है। इन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

150 एवेंजर ट्रिम (150 Avenger Trim)
में 150 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो टॉर्क का 12.5 Nm और पॉवर का 14 bhp जनरेट करता है। 220 ट्रिम्स (220 Trims) में 220 cc फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन है और ये टॉर्क आउटपुट का 17.5 Nm और पॉवर का 18.5 bhp प्रोड्यूस करते हैं।

डायनेमिक्स की बात करें, तो स्ट्रीट 150 (Street 150) में स्ट्रीट 220 (Street 220) जैसे ही डायनेमिक्स है। 220 क्रूज (220 Cruise) को डिवाइन ब्लैक, 220 स्ट्रीट (220 Street) को मैट ब्लैक और 150 स्ट्रीट (150 Street) को मिडनाइट ब्ल्यू शेड में ऑफर किया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab