Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Hero Hunk Facelift भारत में लॉन्च, कीमत 69725 रुपए

Hero Hunk Facelift भारत में लॉन्च, कीमत 69725 रुपए

हीरो हंक फेसलिफ्ट (Hero Hunk Facelift) को भारत में उतार दिया गया है। यह 150 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल (Commuter Motorcycle) दो वेरिएंट्स (Variants) सिंगल डिस्क (Single Disc) डबल डिस्क (Double Disc) में अवलेबल होगी। सिंगल डिस्क (Single Disc) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 69725 रुपए तथा डबल डिस्क (Double Disc) की 72825 रुपए है।

फेसलिफ्टेड हंक (Facelifted Hunk) में होस्ट ऑफ न्यू पेंट स्कीम्स व कैची डिकैल्स हैं। बाइक (Bike) में बिगेस्ट चेंज इसके पॉवरट्रेन डिपार्टमेंट में है। 150 cc सिंगल सिलेंडर एटीएफटी इंजन अब टॉर्क का 13.5 Nm व 15.6 bhp चर्न आउट करेगा, जो पूर्व में रसपेक्टिवली 13 Nm व 14 bhp था। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन में ही ऑफर किया गया है।

240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड के रूप में ऑफर किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) एक ऑप्शनल 220 mm रियर डिस्क ब्रेक को भी ऑप्शनल एक्स्ट्रा के रूप में ऑफर कर रही है। इनके अलावा नई हीरो हंक (Hero Hunk) में एक नया विसकस एअर फिल्टर व फाइव स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबलिटी के साथ इनवर्टेड जीआरएस गैस चार्ज्ड सस्पेंशन है।

मोटरसाइकिल (Motorcycle) के डायमेंशन या कर्ब वेट में कोई चेंज नहीं है, जो यह इंडिकेट करता है कि बाइक (Bike) के मैकेनिकल्स में कोई मेजर चेंज नहीं है। नई हीरो हंक (Hero Hunk) छह फंकी पेंट स्कीम्स बोल्ड ब्राउन, पैंथर ब्लैक, मैटे ब्लैक, फोर्स सिल्वर, एबोनी ग्रे व ब्लेजिंग रेड में अवलेबल है।

यह बाइक (Bike) होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 (Honda CB Unicorn 160), बजाज पल्सर 150 डीटीएस-आई (Bajaj Pulsar 150 DTS-i), टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160), यामाहा एसजेड-आरआर (Yamaha SZ-RR), सुजुकी जीएस 150आर (Suzuki GS 150R) व यामाहा एफजेड-16 (Yamaha FZ-16) जैसी 150 cc कम्यूटर्स से कंपीट करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab