Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Honda CB Unicorn 150 ABS भारत में लॉन्च, कीमत...

Honda CB Unicorn 150 ABS भारत में लॉन्च, कीमत...

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में लोंग रनिंग सीबी यूनिकॉर्न 150 को एंटी लॉक ब्रेक्स (एबीएस) के साथ अपडेट किया है। 2019 होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 78815 रुपए है। यह नॉन एबीएस वर्जन से 6500 रुपए ज्यादा महंगी है। बाइक में अब मैनुफैक्चरर की अदर ऑफरिंग्स के साथ एक सिंगल चैनल एबीएस यूनिट भी है और यह फ्रंट व्हील के 240 एमएम डिस्क ब्रेक के साथ पेयर्ड है।

रियर में एक 130 एमएम ड्रम ब्रेक सेट अप है। होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 भारत में बाइकमेकर का वन ऑफ द लोंगेस्ट रनिंग मॉडल्स है और डिमांड के मामले में भी ऐसा ही है। होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 एबीएस में नो नोनसेंस डिजाइन है। लोंग सीट और सोफ्ट सस्पेंशन सेट अप मोटरसाइकिल के लिए कंफर्टेबल राइड क्वालिटी देती है। पॉवर फिगर सेम है।

2019 सीबी यूनिकॉर्न 150 में 149.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 12.8 बीएचपी और 12.8 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर 5 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है। बाइक में टेलीस्कोपिक फोक्र्स अप फ्रंट और रियर पर एक मोनोशॉक यूनिट है। फीचर्स की बात करें तो सीबी यूनिकॉर्न 150 में एक एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ट्यूबलैस टायर्स, क्रोम एसेंट्स ऑन द हैडलैम्प, एक्जास्ट एंड कार्बोरेटर कवर हैं।

फ्यूल टैंक कैपेसिट 13 लीटर है। मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शंस ब्लैक, रेड और ग्रे में ऑफर की गई हैं। सीबी यूनिकॉर्न 150 एबीएस की टक्कर इस स्पेस में चल रही लोग रनिंग मोटरसाइकिल्स बजाज पल्सर 150, हीरो अचीवर 150 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से है।

@ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab