Categories:HOME > Tractor >

Bajaj Auto ने लॉन्च किया RE60 Quadricycle

Bajaj Auto ने लॉन्च किया RE60 Quadricycle

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज अपना मच अवेटेड आरई60 क्वाड्रिसाइकिल (RE60 Quadricycle) लॉन्च किया, जिसका नाम क्यूट (Qute) है। इसकी कीमत एक लाख 35 रुपए (करीब 2000 डॉलर) है। हालांकि फिलहाल इस वीकल (Vehicle) का मतलब सिर्फ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए है क्योंकि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) केस चल रहा है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि सबकुछ ठीक है, लेकिन मुझे नहीं पता कि रेगुलेशन पास क्यो नहीं हो रहे हैं। किसी न किसी को हमें अप्रूवल देना होगा। तब तक क्यूट (Qute) को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा और पूरी दुनिया चार पहियों पर चलेगी, जबकि भारत तीन पहियों पर।

यह वीकल (Vehicle) अगले महीने से तुर्की, इंडोनेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश, केन्या, पेरू व इक्वेडोर सहित 16 देशों में एक्सपोर्ट होगा। इसमें बिल्कुल नया वाटर कूल्ड डीटीएसआई, फोर वॉल्व 217cc इंजन है। क्यूट  (Qute) 36 Km/l का माइलेज देगा और इसकी मैक्जिमम स्पीड 70 Km/h है।

यह वीकल (Vehicle) रिसेंटली यूरोपीयन क्वाड्रिसाइकिल नॉर्म्स पर खरा उतरने से आरडीडब्ल्यू नीदरलैंड्स द्वारा यूरोपीयन होल वीकल टाइप अप्रूवल (WVTA) सर्टीफिकेट हासिल कर चुका है। कंपनी के मुताबिक क्यूट (Qute) को लॉ कॉस्ट, लास्ट मील पब्लिक ट्रांसपोर्ट अक्रॉस द वर्ल्ड बाई ऑप्टिमाइजिंग साइज, वेट, कॉस्ट व स्पीड की इवोल्विंग रिक्वायरमेंट्स को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab