Categories:HOME > Truck >

Eicher ने लॉन्च किए Fully Built Reefer Trucks

Eicher ने लॉन्च किए Fully Built Reefer Trucks

आयशर ट्रक्स एंड बसेज (Eicher Trucks and Buses) ने अपने मिड प्रीमियम प्रो 1000 (Mid Premium Pro 1000) प्रो 6000 सीरीज (Pro 6000 Series) पर बेस्ड फुली बिल्ड रेंज ऑफ रीफर ट्रक्स (रेफ्रिजरेटेड) को लॉन्च करने का अनाउंसमेंट किया है।

प्रो 1059 एक्सपी रीफर (Pro 1059 XP 1059 Reefer), प्रो 1110 एक्सपी रीफर (Pro 1110 XP Reefer) प्रो 6025 रीफर (Pro 6025 Reefer) एंड कस्टमर्स को कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स के लिए रेडी टू यूज सोल्यूशंस प्रोवाइड करेंगे। रीफर ट्रक रेंज (Reefer Truck Range) 7 से 25 टन ग्रॉस वीकल वेट (GVW) रेंज में अवलेबल है।

फुली बिल्ट आयशर रीफर ट्रक्स (Eicher Reefer Trucks) में एडवांटेज के रूप में एक एआरएआई अप्रूव्ड ओईएम डिजाइन व मिनीमाइज्ड फ्यूल कंजम्पशन इनक्लूड हैं। ट्रक्स (Trucks) 14 फीट, 20 फीट व 24 फीट की वेरिंग डेक लैंथ्स में अवलेबल हैं। रेफ्रिजरेटेड कॉम्पोनेंट्स अपटू +50 डिग्री सेंटीग्रेड की एम्बिएंट कंडिशंस में -25 से +25 डिग्री सेंटीग्रेड की ऑपरेटिंग टेम्परेचर रेंज रखते हैं।

ट्रक्स (Trucks)
सेवेरल पेरिशेबल गुड्स की ट्रांसपोर्टिंग के लिए सुटेबल हैं। प्रो 1059 एक्सपी रीफर (Pro 1059 XP Reefer) एक E413 BS-III इंजन से पॉवर्ड है, जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड होने पर 1400-1600 rpm की दर से मैक्जिमम टॉर्क का 285 Nm और 2800 rpm की दर से 95 ps प्रोड्यूस करता है।

ट्रक (Truck)
में 3515 mm का व्हीलबेस है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है। प्रो 1110 एक्सपी रीफर ट्रक (Pro 1110 XP Reefer Truck) में सेम E413 BS-III इंजन ही है, लेकिन यह 1400-1600 rpm की दर से टॉर्क का 400 Nm और 2800 rpm की दर से 115 ps जनरेट करता है। इसका व्हीलबेस 4300 mm है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 190 लीटर की है।

रेंज-टॉपिंग प्रो 6025 रीफर ट्रक (Pro 6025 Reefer Truck)
एक 5 लीटर BS-III इंजन से प्रोपेल्ड होता है। यह 6 स्पीड एमटी से मेटेड है जो 200-1600 rpm की दर से टॉर्क का 825 Nm तथा 2200 rpm की दर से 210 hp बेल्ट आउट करता है। ट्रक (Truck) का व्हीलबेस 5300 mm है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 415 लीटर है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab