Categories:HOME > Car > Compact Car

Mahindra कर रही है MPV की टेस्टिंग

Mahindra कर रही है MPV की टेस्टिंग

SUV बनाने में माहिर Mahindra & Mahindra देश में मल्टी परपज़ व्हीकल (MPV) उतारने की तैयारी कर रहा है। एक आॅनलाइन वेबसाइट के अनुसार इस MPV की टेस्टिंग को चैन्नई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया है, जो 7 सीटर कार है। महिन्द्रा की सिंगनेचर ग्रिल से इस कार को पहचानना आसान हो गया।

इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस MPV का बोनट व फ्रंट ग्रिल महिन्द्रा की रेग्युलर है। इसकी 3 रो सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है। पीछे का हिस्सा एक हैचबैक जैसा है लेकिन बीच की दोनों सीटें बैंच सीटें हैं। माना जा रहा है कि इस MPV से ज़ायलो को रिप्लेस किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि इस MPV को महिन्द्रा स्काॅर्पियो, नुवोस्पोर्ट और TUV300 के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें कंपनी की अन्य SUV की तरह 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। अगर इसे पेट्रोल वर्जन में भी उतारा गया तो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है।

यह भी पढेंःदिवाली तक लाॅन्च हो सकती है Maruti Baleno RS

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab