Categories:HOME > Car > Compact Car

नए Safety Features के साथ आएगी Next-Gen Honda Amaze

नए Safety Features के साथ आएगी Next-Gen Honda Amaze

होंडा (Honda) जापान में अमेज (Amaze) के नेक्स्ट जनरेशन (Next Generation) पर वर्क कर रही है। कॉम्पैक्ट सिडान (Compact Sedan) करेंट वर्जन से डिफर रहेगा क्योंकि इसके इंटीरियर्स व एक्सटीरियर्स पर रिवर्क किया जाएगा। नेक्स्ट-जन मॉडल (Next-Gen Model) इंडिया बाउंड है और इसे यहां मिड-2018 में लॉन्च किया जाएगा।

इसमें नंबर ऑफ सेफ्टी फीचर्स एड किए जाएंगे, जिससे यह जल्द ही स्ट्रिंगेंट सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतर सके। गर्वनमेंट ऑफ इंडिया ने कार्स (Cars) में सेफ्टी को बूस्ट करने के लिए टफ मैजर्स लिए हैं, स्पेशली ड्यूरिंग फ्रंट कोलाइजन। ये नॉर्म्स 1 अक्टूबर 2017 से ऑल न्यू मॉडल्स और 1 अक्टूबर 2019 से एक्जिस्टिंग मॉडल्स में एप्लिकेबल होंगे।

होंडा (Honda)
ने ऑलरेडी अनाउंस कर दिया है कि वह अप्रैल 2017 से अपने सभी वेरिएंट्स (Variants) में डुअल फ्रंट एअरबैग्स को एम्प्लॉय करेगी। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के प्रेसिडेंट व सीईओ कस्तुशी इनोक ने एक अवसर पर कहा कि होंडा (Honda) के लिए वीकल सेफ्टी टॉप प्रायोरिटी है।

भारत में बेची जाने वाली सभी होंडा कारों (Honda Cars) में एडवांस्ड कॉम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर है, जो कोलाइजन के केस में इनके बॉडी शेल में स्ट्रक्चरल रिजिडिटी व इंटिग्रिटी को एनश्योर करता है। हम होंडा (Honda) की नेक्स्ट जन अमेज (Next Gen Amaze) के टॉप वेरिएंट्स (Top Variants) में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम (SBR) जैसे सेफ्टी फीचर्स एक्सपेक्ट कर सकते हैं।

वर्ष 2013 में लॉन्चिंग के बाद से होंडा (Honda) अब तक 1 लाख 96 हजार 32 अमेज कार (Amaze Car) बेच चुकी है। कारमेकर (Carmaker) ने रिसेंटली अपग्रेडेड इंटीरियर्स व एक्सटीरियर्स के साथ एक फेसलिफ्ट इंट्रोड्यूस किया था। सम इंपोर्टेंट एडिशंस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल व एक नया डुअल थीम डैशबोर्ड इनक्लूड है।

कार (Car)
की टक्कर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire), टाटा जेस्ट (Tata Zest), फोर्ड फिगो एस्पायर (Ford Figo Aspire), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) व अपकमिंग फॉक्सवैगन अमियो (Volkswagen Ameo) से है। अमेज (Amaze) की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए से शुरू होती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab