Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Bajaj ने लॉन्च की V15 Bike, कीमत 63160 रुपए

Bajaj ने लॉन्च की V15 Bike, कीमत 63160 रुपए

बजाज (Bajaj) ने अपनी न्यू कम्यूटर मोटरसाइकिल वी15 (Commuter Motorcycle V15) लॉन्च कर दी है। इसने आईएनएस विक्रांत से मेटल बोरो किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 63160 रुपए है। बजाज (Bajaj) ने नए वी ब्रांड का इंट्रोडक्शन किया है, जो डिस्कवर (Discover) के साथ को-एक्जिस्ट करेगा।

बजाज (Bajaj) का अटेंप्ट है कि वह कम्यूटर सेगमेंट (Commuter Segment) में मोर कस्टमर्स को ड्रॉ कर सके। वी15 (V15) के साथ बजाज (Bajaj) की कंप्लीटली न्यू अप्रोच है। हालांकि यह एवेंजर (Avenger) के डबल क्रैडल टाइप फ्रेम के रिवाइज्ड वर्जन से अंडरपिन्ड है, लेकिन इसमें फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, क्रोम रिम्ड हैडलैम्प व टेल लैम्प ऑल न्यू हैं।

इस आइडिया को देखकर लगता है कि इसे डिफरेंट लुकिंग बाइक (Bike) बनाया गया है, जो एक्जेक्टली एक नोन जेनरे को फोलो नहीं करता है। यह पार्ट क्रूजर (Part Cruiser), पार्ट कैफे रेसर (Part Cafe Racer) पार्ट कम्यूटर (Part Commuter) है। वी15 (V15) में एक रिमूवेबल रियर काउल भी है, जबकि स्पीडोमीटर व फ्यूल गेज वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रेटी बैसिक है।

बजाज वी15 (Bajaj V15)
एक 150 cc सिंगल सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड है, जो 12bhp और 13Nm ऑफ टॉर्क डवलप करता है। यह इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड है। गियरबॉक्स में वन डाउन फोर अप शिफ्ट पैटर्न के साथ एक हील व टो शिफ्टर हैं।

18 इंच फ्रंच व्हील कनवेंशनल 33 mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर राइड करता है, जबकि 16 इंच रियर व्हील रेगुलर कोइल ओवर यूनिट्स पर राइड करता है। बजाज वी15 (Bajaj V15) में ब्रेकिंग ड्यूटीज को हैंडल करने के लिए फ्रंट पर एक डिस्क और रियर पर एक ड्रम है। बजाज वी15 (Bajaj V15) को दो डुअल टोन पेंट स्कीम एबोनी ब्लैक व पर्ल व्हाइट में ऑफर किया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab