Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Suzuki Vitara Brezza लॉन्च, कीमत 6.99 लाख से शुरू

Maruti Suzuki Vitara Brezza लॉन्च, कीमत 6.99 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज मच अवेटेड वितारा ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Vitara Brezza Sub Compact SUV) को लॉन्च कर दिया। यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का वर्ष 2016 में फर्स्ट लॉन्च है और साथ ही इंडियन मार्केट के लिए पहला सब 4 मीटर एसयूवी (Sub 4 Meter SUV) भी है।

इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होगी और यह छह वेरिएंट्स (Variants) में मिलेगी। न्यू ब्रेजा (Brezza) अक्रॉस इंडिया डीलर्स पर अवलेबल है और इसकी डिलीवरी इमिडिएटली स्टार्ट हो गई है। एआरएआई टेस्ट रिजल्ट के अकॉर्डिंग वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का फ्यूल इकोनोमी फिगर 24.3 Km/Lt. है।

वितारा ब्रेजा (Vitara Breza)
में 16 इंच अलॉय व्हील्स व एलईडी टेल लैम्प्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स व प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें एक डिस्टिंक्ट स्पिलिट रूप या फ्लोटिंग रूफ डिजाइन है जो इसे क्वाइट स्पोर्टी लुक देता है। ब्रेजा (Brezza) सिक्स डिफरेंट कलर्स में अवलेबल रहेगी।

इंटीरियर फ्रंट में वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैकेज विद नेविगेशन एंड एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स से जैम पैक्ड है। साथ ही इसमें एक वैल कंटूर्ड डैशबोर्ड और रियर एंड फ्रंट सीट्स पर डिसें अमाउंट ऑफ स्पेस है। ब्रेजा (Breza) सिक्स वेरिएंट्स एलडीआई, एलडीआई ऑप्शनल, वीडीआई, वीडीआई ऑप्शन, जेडडीआई और टॉप ऑफ द लाइन जेडडीआईप्लस में ऑफर की गई है।

वितारा ब्रेजा कार (Vitara Brezza Car) फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), महिंद्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV300)
अपकमिंग टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को चुनौती देगी। वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की लेंथ 3995 mm, विड्थ 1790 mm और हाईट 1640 mm है। इसका व्हीलबेस 2500 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है।

यह नया एसयूवी (SUV) एक 1.3 लीटर डीजल इंजन से पॉवर्ड है, जिसका नाम 200 DDiS है और यह पॉवर का 88 bhp और मैक्जिमम टॉर्क का 200 Nm चर्न आउट करता है। इसका गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल होगा, जो एक फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट से मेटेड है। उल्लेखनीय है कि मारुति वितारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) को फरवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2016 में अनवील किया गया था।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab