Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti की Cars हुईं महंगी, कीमतें 34494 रुपए तक बढीं

Maruti की Cars हुईं महंगी, कीमतें 34494 रुपए तक बढीं

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd.) की कारें 34494 रुपए तक महंगी हो गई है। कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्स (Smart Hybrid Models) को छोडकर सभी मॉडल वाली कारों की कीमतें बढा दी है। कीमतों में यह बढोतरी 1441 से 34494 रुपए के बीच की गई है।

इसी तरह मारूति (Maruti) की एंट्री लेवल कार अल्टो 800 (Alto 800) के दाम 1441 रुपए बढ जाएंगे। कंपनी ने बजट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के बाद यह फैसला लिया है।

इससे पहले टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles) की कीमतों में 35 हजार रुपए और मर्सडीज (Mercedes) 5 लाख रूपए तक इजाफा कर चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि कारों की कीमत जितनी बढने की संभावना थी, उसका लगभग आधा ही बढाया गया है।

छोटी कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस 1 फीसदी है और ऑल्टो (Alto) की कीमत में करीब 3500 रुपए के इजाफे की संभावना थी। हालांकि, मारूति (Maruti) ने कहा कि वो अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो (Alto) की कीमत सिर्फ 1441 रुपए बढाएगी, जो महज 0.5 फीसदी है।

उसी तरह कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत वाली कार पर 34494 रुपए तक का इजाफा हो सकता है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है ये इजाफा किस कार की कीमत में होगा। मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा, सिआज एसएचवीएस (Ciaz SHVS) और एरटिगा एसएचवीएस (Ertiga SHVS) जैसे स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल (Smart Hybrid Model) इंफ्रा सेस से बाहर हैं, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab