Categories:HOME > Car > Economy Car

Renault Kwid 1.0-litre Car जून तक होगी लॉन्च

Renault Kwid 1.0-litre Car जून तक होगी लॉन्च

रिसेंटली ग्रेटर नोएडा में कनक्लूडेड ऑटो एक्सपो इवेंट (Auto Expo Event) में रेनॉल्ट क्विड 1.0 लीटर मॉडल (Renault Kwid 1.0 Litre Model) को शोकेस किया गया था। इसे इसी साल के फस्र्ट हाफ के एंड तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के सोर्सेज के मुताबिक नई क्विड (Kwid) भारत में मई या जून तक उतार दी जाएगी।

इस कार (Car) को कंट्री के पॉपुलर सेलर ऑल्टो के10 (Alto K10) के डायरेक्ट कंपीटिटर के रूप में पोजिशन किया गया है। करेंट जनरेशन रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) 0.8 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड है। इंजन 53 bhp पॉवर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह माना जा रहा है कि 1.0 लीटर इंजन एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है और यह 67 bhp पॉवर प्रोड्यूस करता है।

फ्यूल एफिशिएंसी फिगर्स की बात करें, तो स्मालर इंजन का 25.17 Km/lt रिटर्न करने का क्लेम है। बिगर इंजन वेरिएंट भी सिमिलर एफिशिएंसी फिगर दे सकता है। फिलहाल प्राइसिंग आस्पेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाउएवर यह एंटिसिपेटेड है कि रेनॉल्ट (Renault) अपने क्विड (Kwid) 1.0 लीटर वेरिएंट का प्राइस अंडर 3.5 लाख रुपए रख सकती है।

फोर नाउ, ऑल्टो के10  (Alto K10) कंपीटिटिव प्राइसिंग, एएमटी ऑप्शन व एअरबैग ऑप्शन राइट फ्रॉम द बेस वेरिएंट्स के कारण अपर हैंड की पोजिशन में है। इनिशियली रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) 1.0 ओनली फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ऑफर की जाएगी, जबकि एक एएमटी इस साल फेस्टिव सीजन तक इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकती है।

ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016)
में रेनॉल्ट (Renault) ने क्विड रेसर (Kwid Racer) क्विड क्लाइम्बर (Kwid Climber) को शोकेस किया था, जिनमें डेटाइम रनिंग एलईडी व ऑफ रोड टायर्स जैसे इंटरेस्टिंग कॉस्मैटिक अपग्रेड्स थे।

नई क्विड (Kwid) 1.0 लीटर के हायर वेरिएंट्स में डुअल एअरबैग्स व एबीएस हो सकते हैं। मोरओवर हायर ट्रिम (Trim) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लोडेड होगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab