Categories:HOME > Car > Economy Car

कुछ ऐसा है Renault Kwid का कस्टमाइज़ अवतार, पढे खबर

कुछ ऐसा है Renault Kwid का कस्टमाइज़ अवतार, पढे खबर<br>

Renault Kwid (रेनो क्विड), एक ऐसा नाम जिसे भारत में कंपनी की आईकाॅनिक कार भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। Mini Duster (मिनी डस्टर) उपनाम वाली Renault Kwid को पिछले साल लाॅन्च किया गया था और आते ही इस हैचबैक ने एंट्री लेवल सेगमेंट के मायने बदल दिए। Kwid से पहले इस सेगमेंट में मारूति आॅल्टो-800 (Maruti Alto 800) और हुंडई ईयाॅन (Hyundai Eon) ही थी। टाटा नैनो (Tata Nano) को भी इस केटेगिरी में डाला जाए तो भी कोई खास फर्क नहीं पडेगा। Kwid ने आते ही मारूति आॅल्टो 800 की सेल को प्रभावित किया और Renault के लिए डस्टर से ज्यादा सफलता परोस दी।

वैसे तो SUV जैसा लुक, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत के बावजूद कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इस थोडे में भी और ज्यादा की गुंजाइश दिखाई देती है। इस बात को सोचने वाले युवाओं की कमी नहीं है। ऐसे में Renault ने इसका भी तोड निकाल लिया है। जैसाकि आप ऊपर दी गई फोटो में देख सकते हैं, यह है Kwid का कस्टमाइज़ अवतार, जो इसके रेग्युलर माॅडल से काफी स्टाइलिश, स्पोर्टी व गुड लुकिंग नज़र आता है। आइए, चर्चा करते हैं कैसे बनाया जाए Kwid को और भी स्टाइलिश ........

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab