Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की GLC-Class Facelift, ये है कीमत और फीचर्स

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की GLC-Class Facelift, ये है कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 52.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह मॉडल 6 कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट्स में अवलेबल रहेगा। जीएलसी 200 में स्टार ईज सर्विस पैकेज है, जो दो साल/अनलिमिटेड किलोमीटर्स के लिए 66000 रुपए की कीमत से शुरू होता है। मर्सिडीज जीएलसी-क्लास फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें एक बीएस6 कंप्लिएंट 2.0 डीजल इंजन इनक्लूड है। यह इंजन 168 बीएचपी और टॉर्क का 400 एनएम जनरेट करता है।

यह एक नाइन स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विद मर्सिडीज 4 मैटिक एडब्ल्यूडी सिस्टम एज स्टैंडर्ड अवलेबल है। यह मॉडल एक बीएस6 कंप्लिएंट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी अवलेबल है, जो 197 बीएचपी और 320 एनएम प्रोड्यूस करता है। मर्सिडीज बेंज जीएलसी-क्लास के एक्सटीरियर हाईलाइट्स में एक रिडिजाइन्ड बंपर, न्यू हैडलैम्प्स, रिवाइज्ड ग्रिल, न्यू एलईडी टेल लाइट्स और एक न्यू सेट ऑफ अलॉय व्हील्स हैं।

इनसाइड में मॉडल एक 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद जर्मन ऑटोमेकर न्यू एमबीयूएक्स सिस्टम, 64 शेड एम्बिएंट कैबिन, लाइटिंग सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, 7 एअरबैग्स और एक वॉइस कमांड सिस्टम से इक्विप्ड है। इसमें एक फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी ऑफर है।

यह फेसलिफ्ट जीएलसी भारत में पहला मर्सिडीज मॉडल है, जिसे नए एमबीयूएक्स सिस्टम के साथ ऑफर किया गया है। फेसलिफ्टेड जीएलसी-क्लास की टक्कर बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वॉल्वो एक्ससी60 और लैंड रोवर डिसकवरी स्पोर्ट से है।

@पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab