Categories:HOME > Bike > Scooter

Suzuki Access 125 का BS6 Variant भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Suzuki Access 125 का BS6 Variant भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सुजुकी एसेस 125 का बीएस6 कंप्लिएंट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बीएस6 सुजुकी एसेस 125 की कीमत 64800 रुपए से शुरू होकर 69500 रुपए तक है। स्कूटर ऑटोमेकर के ट्रांजिशन को बीएस4 से बीएस6 एमिशन नॉम्र्स तक मार्क करता है। भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 एमिशन रेगुलेशंस लागू होने जा रहे हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोईचिरो हिराओ ने कहा कि हमने ऑल न्यू सुजुकी एसेस 125 के रूप में पहले बीएस6 कंप्लिएंट प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के साथ नए युग में प्रवेश कर लिया है।

हमें भरोसा है कि हम आगे भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से नए वाहन उतारते रहेंगे। बीएस6 सुजुकी एसेस 125 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बीएस6 कंप्लिएंट 124 सीसी, एफआई इंजन है जो 8.6 बीएचपी एट 6750 आरपीएम चर्न आउट करता है। इंजन सुजुकी ईको परफोरमेंस टेक्नोलोजी के साथ है और यह सीवीटी से मैटेड है। बीएस6 सुजुकी एसेस 125 स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशंस में आता है।

स्टैंडर्ड एडिशन तीन वेरिएंट स्टील ड्रम ब्रेक, अलॉय ड्रम ब्रेक और अलॉय डिस्क ब्रेक में आता है। यह पांच कलर ऑप्शंस पर्ल सुजुकी डीप ब्ल्यू, मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक मैट फाईब्रोइन ग्रे में अवलेबल है। स्पेशल एडिशन के दो वेरिएंट अलॉय ड्रम ब्रेक व अलॉय डिस्क ब्रेक हैं।

इसमें चार पेंट स्कीम मैटेलिक मैट बोर्डेक्स रेड, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्ल्यू, मैटेलिक मैट ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट हैं। स्कूटर के फीचर्स में एलईडी हैडलैम्प, डिजिटल मीटर, लोंग सीट, एनलाज्र्ड फ्लोरबोर्ड व लार्जर अंडर सीट स्टोरेज इनक्लूड हैं। स्कूटर में ईको असिस्ट इल्यूमिनेशन इन डिजिटल मीटर और एक्सटर्ननल फ्यूल रिफिलिंग लिड भी हैं।

@ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab