Categories:HOME > Bike > Scooter

बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा

बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा

आपने सड़कों पर दौड़ते ठेली रिक्शा तो जरूर देखे होंगे जिनके आगे स्कूटर वाला फ्रंट फेसिया लगा होता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे जुगाड़ रिक्शा कहा जाता है। पहले इन रिक्शा को पैडल मारकर खींचा जाता था लेकिन अब इन्हें स्कूटर का फ्रंट फेसिया और मोटर लगाकर चलाया जाता है। इसमें मेहनत भी कम है और मार्जिन भी अच्छा बच जाता है। या फिर यूं कहें कि यह एक ऐसी छोटी पिकअप है जो बड़ी पिकअप से बेहतर माइलेज तो देती ही है बल्कि मेंटिनेंस भी कम है। इसके अलावा, यह रिक्शा कबाड़ पड़े स्कूटर का एक बेहतर यूटीलाइलेशन है। आगे की स्लाइड में बात करेंगे कि क्यों यह स्कूटर रिक्शा थोड़े ही समय में इतना पाॅपुलर हो गया है। आइए, जानते हैं ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab