Categories:HOME > Bike > Sports Bike

India में लॉन्चिंग से पहले Bajaj Pulsar 150 NS का Export

India में लॉन्चिंग से पहले Bajaj Pulsar 150 NS का Export

पुणे बेस्ड ऑटोमेकर बजाज (Bajaj), पल्सर 150 एनएस मॉडल (Pulsar 150 NS Model) का आठ देशों में एक्सपोर्ट शुरू कर कर चुका है। हालांकि इंडियन कस्टमर्स लोंग ओवरड्यू बजाज पल्सर 150 एनएस (Bajaj Pulsar 150 NS) का वेट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बाइक (Bike) की 20 हजार यूनिट्स को शिप्ड किया जा चुका है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
में मोटरसाइकिल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कंफर्म किया कि पल्सर 150 एनएस (Pulsar 150 NS) का प्रोडक्शन व एक्सपोर्ट ऑपरेशंस चल रहा है। वास ने एड किया कि ये बाइक्स (Bikes) अब कोलंबिया व सम अदर लैटिन अमेरिकन कंट्रीज के लिए डेस्टाइन्ड हैं।

इस कॉम्पैक्ट डिस्प्लेसमेंट स्ट्रीट फाइटर (Compact Displacement Street Fighter) को मैक्सिको, पेरू, इक्वेडोर, टर्की, फिनलैंड, थाईलैंड व यूनाइटेड स्टेट्स एक्सपोर्ट किया गया है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) को कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के रूप में एक्सपोर्ट किया जा रहा है, जहां बजाज (Bajaj) के पास लोकल एसेम्बली फेसिलिटी व सेमी नॉक्ड डाउन (SKD) किट्स हैं।

कोलंबिया इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) के लिए सिंगल लार्जेस्ट मार्केट है। बजाज (Bajaj) के लोकल पार्टनर ऑटेको के एसोसिएशन में लॉन्च की गई बजाज पल्सर 150 एनएस (Bajaj Pulsar 150 NS) मार्च 2015 से कंट्री में सेल के लिए अवलेबल है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) ने अपनी डिजाइन पल्सर 200 एनएस (Pulsar 200 NS) से डिराइव की है।

यह एक 149 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन से पॉवर्ड है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड होने पर यह इंजन इंप्रेसिव 17 ps और टॉर्क का 13 Nm प्रोड्यूस करता है। कंपनी ऑफिशियल्स ने कहा कि उन्होंने अभी बजाज पल्सर 150 एनएस (Bajaj Pulsar 150 NS) की इंडिया में लॉन्चिंग डेट डिसाइड नहीं की है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab