Categories:HOME > Car > Sports Car

Toyota ने लॉन्च किए 2016 Rush TRD Sportivo 7 व Ultimo Variants

Toyota ने लॉन्च किए 2016 Rush TRD Sportivo 7 व Ultimo Variants

टोयोटा (Toyota) ने इंडोनेशिया में 2016 रश टीआरडी स्पोर्टिवो 7 (2016 Rush TRD Sportivo 7) और अल्टिमो वेरिएंट्स (Ultimo Variants) को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 11.3 से 13.44 लाख रुपए के बीच है।

नए वेरिएंट्स (Variants) लास्ट ईयर अप्रैल में लॉन्च किए गए रश फेसलिफ्ट (Rush Facelift) पर बेस्ड हैं और अल्टिमो (Ultimo) टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट है। टोयोटा रश टीआरडी स्पोर्टिवो 7 (Toyota Rush TRD Sportivo 7) अल्टिमो (Ultimo) 7 सीटर वेरिएंट्स (7 Seater Variants) हैं और ये न्यू होंडा बीआर-वी (New Honda BR-V) जैसी कारों से टक्कर लेंगे।

न्यू वेरिएंट्स में एक डुअल टोन फ्रंट फेशिया है, जो टॉप अलोंग पर न्यू ग्रिल से और अंडर द ग्रिल कार्बन फाइबर से फिनिश्ड होता है। प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स व एलईडी टेल लाइट्स स्टैंडर्ड वेरिएंट की जैसे सेम है व्हाइल रश (Rush) में न्यू 16 इंच अलॉय व्हील्स हैं। टोयोटा रश (Toyota Rush) के साइड्स पर रेड कलर्ड डिकैल्स हैं जिन पर टीआरडी स्पोर्टिवो (TRD Sportivo) रिटन होता है।

अदर दैन दिस बोथ मॉडल्स (Models) में न्यू बंपर्स, साइड स्कर्ट्स व रियर स्पोइलर के साथ एरो किट हैं। मेजर अपडेट में फॉर्म ऑफ सस्पेंशन है, जो इंडोनेशिया की ड्राइविंग कंडीशंस में कंफर्टेबल ड्राइव प्रोवाइड करने के लिए टोयोटा (Toyota) इंजीनियर्स व टीआरडी ऑफिशियल्स ने स्पेशली डिजाइन्ड किए हैं।

इनसाइड में अपडेट्स की लिस्ट में स्टीयरिंग व्हील, सीट उपहोलस्टेरी, न्यूली डिजाइन्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एटसेटेरा इनक्लूड हैं। टोयोटा रश टीआरडी स्पोर्टिवो मॉडल्स (Toyota Rush TRD Sportivo Models) सेम 1.5 लीटर, फोर सिलेंडर, वीवीटी-आई इंजन से पॉवर्ड है। यह इंजन टॉर्क का 109 ps और टॉर्क का 141 Nm जनरेट करता है। इसे एक 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab