Categories:HOME > Car > Sports Car

Audi Q7 और Q3 Design Edition भारत में लॉन्च, प्राइस...

Audi Q7 और Q3 Design Edition भारत में लॉन्च, प्राइस...

ऑडी ने भारत में क्यू7 और क्यू3 एसयूवी का न्यू डिजाइन एडिशन इंट्रोड्यूस कर दिया है। ऑडी क्यू3 और क्यू7 डिजाइन एडिशन में इम्प्रूव्ड कॉस्मैटिक और फीचर अपग्रेड्स हैं, जो पॉपुलर ऑफरिंग्स में मोर वेल्यू एड करते हैं। ऑडी क्यू3 डिजाइन एडिशन का एक्स शोरूम प्राइस 40.76 लाख और ऑडी क्यू7 डिजाइन एडिशन का 82.37 लाख रुपए है। ऑडी इंडिया ने पिछले महीने क्यू5 पेट्रोल की लॉन्चिंग पर इन डिजाइन एडिशन को शोकेस किया था।

डिजाइन एडिशन के अपग्रेड्स के आधार पर ऑडी क्यू3 में अब रियर क्रिस्टल क्लियर टेललाइट्स और नेप्पा लेदर सीट्स कंबाइंड विद फुल पेंट फिनिश है। स्पेशल एडिशन क्यू3 में नया 5 स्पोक अलॉय व्हील्स फिनिश्ड इन ग्लॉस ब्लैक भी है। रियर डोर पर क्वाट्रो बैज है, जो डिजाइन एडिशन को स्पेशल बनाता है।

लक्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 डिजाइन एडिशन एक रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेडेड है, जिसमें सैकंड रॉ पैसेंजर्स और ऑडी कूल बैग के लिए हैडरेस्ट माउंटेड स्क्रीन्स इनक्लूड है। स्पेशल एडिशन क्यू7 में एक नया कस्टम डीप ब्लूइश ग्रीन पेंट जॉब और स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स हैं। कॉस्मैटिक एंड फीचर अपग्रेड्स के अपार्ट दोनों एसयूवी मैकेनिकली अनचेंज्ड है।

ऑडी क्यू3 में दोनों पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें 1.4 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल व 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इनक्लूड है। ये दोनों 148 बीएचपी चर्न आउट करते हैं। ऑडी क्यू7, 3.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन से पॉवर ड्रॉ करती है। यह 245 बीएचपी, जबकि 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल मैक्जिमम पॉवर का 248 बीएचपी जनरेट करती है। क्यू7 ऑडी इंडिया की पॉपुलर सेलर है। क्यू3 को बीएमडब्ल्यू एक्स1 और रिसेंटली लॉन्च्ड वॉल्वो एक्ससी40 से टक्कर मिलेगी।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab