Categories:HOME > Car > Sports Car

दो दिन बाद शुरू हो रही है TESLA कारों की ​सेल

दो दिन बाद शुरू हो रही है TESLA कारों की ​सेल

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला मोटर्स काफी समय से अपनी इलेक्ट्रिक सुपरकारों के लिए चर्चा में है। अब वह घड़ी आ गई है जब इन कारों की बिक्री शुरू हो रही है। केवल 2 दिन के इंतजार के बाद यानि 7 जुलाई को टेस्ला मोटर्स अपने Modal 3 की सेल शुरू करने जा रही है। कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 35 हजार डॉलर के करीब होगी।  इसमें 7,500 का फेडरल इलेक्ट्रिक कार टैक्स क्रेडिट शामिल है। टेस्ला की यह एडवांस इलेक्ट्रिक कार 5-सीटर है जो एक बार चार्ज होने पर यह 133 किलोमीटर तक चलेगी। आपको बता दें कि टेस्ला मोटर्स का इतिहास 14 साल पुराना है और कंपनी अपनी एडवांस व लग्ज़री स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है।

@कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab