Categories:HOME > Bike > Standard Bike

पेट्रोल 1 रुपए और डीज़ल 2 रुपए सस्ता

पेट्रोल 1 रुपए और डीज़ल 2 रुपए सस्ता

स्वतंत्रता दिवस पर आम नागरिकों को और ज्यादा खुशियां मनाने का मौका देते हुए तेल कंपनियांे ने डीज़ल व पेट्रोल के दामों में कुछ कटौती की है। पेट्रोल पर 1 रूपए व डीज़ल पर 2 रूपए कम हुए हैं। कीमतों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में डीज़ल की कीमत 50.27 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 60.09 रूपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं जयपुर में 65.04 पेट्रोल और 55.64 डीज़ल की कीमत है।

नई कीमतें सोमवार रात 12 से लागू हो गई हैं। आपको बात दें पेट्रोल-डीज़ल दोनों की कीमतें लगातार चौथी बार कम हुई हैं। इससे पहले 1 अगस्त को भी पेट्रोल-डीज़ल क्रमशः 1.42 रूपए व 2.01 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

देश के 4 महानगरों में कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-

महानगर     पेट्रोल (प्रति लीटर)    डीज़ल (प्रति लीटर)
दिल्ली         60.9 रूपए               50.27 रूपए
बैंगलुरू        64.51 रूपए             53.84 रूपए
मुम्बई         62.46 रूपए             54.14 रूपए
जयपुर         65.04 रूपए             55.64 रूपए

यह भी पढेंः Renault Kwid 1.0 : 23 अगस्त को हो सकती है लाॅन्च

Tags :

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab