Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Yamaha ने R15 को किया नए Color Option में Introduce

Yamaha ने R15 को किया नए Color Option में Introduce

यामाहा आर15 (Yamaha R15) भारत में यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर चॉइस है। इस बाइक (Bike) को अब स्पार्की ग्रीन (Sparky Green), रेविंग ब्ल्यू (Revving Blue) व एड्रेनेलिन रेड (Adrenaline Red) जैसे अपडेटेड कलर ऑप्शंस में इंट्रोड्यूस (Introduce) किया गया है।

अर्लियर कंपनी (Company) ने बाइक (Bike) को दो प्राइस 114241 रुपए और 117373 रुपए में ऑफर किया था, लेकिन इस बार यामाहा (Yamaha) ने एक स्टैंडर्ड प्राइस 118373 रुपए रखने का फैसला किया है। बाइक (Bike) मेें 149 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन विद एसओएचसी और एफवन सिस्टम को कंटीन्यू किया गया है।

यह इंजन 7500 rpm की दर से टॉर्क का 15 Nm और 8500 rpm की दर से 16 bhp जनरेट करता है। बाइक (Bike) पहले की जैसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से ही मेटेड है। इसका वेट 136 Kg. है और इसमें व्हीलबेस अबाउट 1345 mm है।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) सैडल हाईट के 800 mm, सिंगल हाईड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स फोर द फ्रंट एंड रियर व्हील्स, लिंक टाइप मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन एंड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ डिसेंट राइड क्वालिटी ऑफर करती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab