Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Yamaha Saluto RX लॉन्च, कीमत 46400 रुपए

Yamaha Saluto RX लॉन्च, कीमत 46400 रुपए

यामाहा (Yamaha) ने अपनी नई कम्यूटर मोटरसाइकिल (Commuter Motorcycle) लॉन्च की है, जिसका नाम सेल्यूटो आरएक्स (Saluto RX) है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46400 रुपए है। सेमी अरबन व मेट्रोपोलिटन ऑडिएंस को टार्गेट करने वाली सेल्यूटो आरएक्स (Saluto RX), यामाहा (Yamaha) के इंडियन पोर्टफोलियो में मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल (Motorcycle) है।

एस्थेटिकली सेल्यूटो आरएक्स (Saluto RX) अपने बिगर 125 cc सिबलिंग सेल्यूटो (Saluto) से सिमिलर स्टाइल्ड है। हाउएवर स्मूथर बोडी लाइन्स, न्यू 10 स्पोक अलॉय व्हील्स व रिवाइज्ड सीट सेट लाइक फ्यू डिजाइन एलीमेंट्स इसे सेल्यूटो (Saluto) से अपार्ट करते हैं। यामाहा (Yamaha) ने वेट को कट डाउन करने के लिए डायमंड फ्रेम व बॉडीवर्क पर रिवक्र्ड किया है।

यामाहा सेल्यूटो आरएक्स (Yamaha Saluto RX)
एक ब्रैंड न्यू 110 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन से पॉवर्ड है। यह इंजन 7 bhp और टॉर्क का 8.5 Nm डिलीवर करता है। इंजन एक 4 स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन से मेटेड होता है। परफोरमेंस में कम्प्रोमाइज करने के बगैर एफिशिएंसी इंप्रूव करने के लिए यामाहा (Yamaha) ने इंजन अलोंग द लाइंस ऑफ ब्ल्यूकोर टेक्नोलोजी डवलप किया है।

सेल्यूटो आरएक्स (Saluto RX) का वेट जस्ट 98 Kg है और यह वेट बाइक (Bike) को 82 Km/Lt. का माइलेज देने में हेल्प करती है, जो कंपनी का क्लेम है। यामाहा सेल्यूटो आरएक्स (Yamaha Saluto RX) फोर पेंट स्कीम्स ब्ल्यू, ब्लैक, मैटे ब्लैक व रेड पेंट स्कीम्स में अवलेबल है।

इस बाइक (Bike) को हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro), महिंद्रा सेंटुरो (Mahindra Centuro), होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream) व रिसेंटली लॉन्च्ड टीवीएस विक्टर (TVS Victor) लाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल्स (Commuter Motorcycles) से टक्कर मिलेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab