Categories:HOME > Tractor >

अब आएंगे Autonomous tractor, नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत

अब आएंगे Autonomous tractor, नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत

आपने आॅटोनोमस कार के बारे में तो सुना ही होगा। यह एक तरह ही आॅटोमैटिक ड्राइव होने वाली कार है जो ड्राइवरलैस है। यानि इन कारों को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इस तरह की कारें नेविगेशन पर चलती हैं, जबकि इन्हें सेफ कार बनाने की कोशिश की जा रही है। गूगल व एपल दोनों इस टेकनोलाॅजी पर काफी काम कर चुकी हैं। चाइना में इन कारों की टेस्टिंग भी कई बार हो चुकी है। अब आॅडी, बीएमड्ब्ल्यू और अब फोर्ड भी इस तरह की कारों पर काम कर रही हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि फार्म इंडस्ट्री में यह टेकनोलाॅजी काफी आगे है। अब आप कहेंगे कि वह काम आॅटोनोमस ट्रैक्टर के जरिए कैसे हो सकता है। लेकिन यह एकदम सही है। नाॅर्थ डाकोटा की एक आॅटो कंपनी इस टेकनोलाॅजी पर कई महीनों से काम कर रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab