Categories:HOME > Car > Compact Car

फोर्ड इंडिया ने ‘फ्रीस्टाइल’ की बिक्री बढ़ाने को लगाया बड़ा दाव : विशेषज्ञ

फोर्ड इंडिया ने ‘फ्रीस्टाइल’ की बिक्री बढ़ाने को लगाया बड़ा दाव : विशेषज्ञ

कोलकाता। फोर्ड इंडिया नई कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फ्रीस्टाइल पर बड़ा दाव लगा रही है, साथ ही स्थानीय तौर पर विकसित कई उत्पाद लांच करने जा रही है, ताकि बिक्री बढ़ सके। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फोर्ड इंडिया के उत्कृष्टता केंद्र (बिक्री, उत्पादन और क्षमता योजना प्रणाली) के महाप्रबंधक एंटनी चेरियन कुरियन ने कहा, ‘‘हमने 2012 में फोर्ड इकोस्पोर्ट लांच किया था और यह मिनी-यूटिलिटी वाहन (खंड) थी। जब हमने इसे लांच किया था तो उस समय इस खंड में कोई दूसरी कार नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी सफलता के बाद हमने यह कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन लांच किया है.. हम इसकी घरेलू बिक्री और निर्यात बढ़ाने के लिए बड़ा दाव लगा रहे हैं।’’

उनके मुताबिक कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन में ‘विकास की संभावना’ है, क्योंकि यह मिनी यूटिलिटी और हाई-एंड हैचबैक कारों के बीच का खंड है।


@इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab