Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

बजाज डोमिनर 400 फिर से हुई महंगी, लॉन्चिंग के बाद 5वीं बार

बजाज डोमिनर 400 फिर से हुई महंगी, लॉन्चिंग के बाद 5वीं बार

भारत में बजाज डोमिनर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। हर बार की जैसे बजाज फ्लैगशिप  इस बार भी 2000 रुपए महंगी की गई है। यह प्राइस हाइक बजाज डोमिनर 400 के दोनों वेरिएंट्स पर एप्लिकेबल है। इसके हिसाब से अब डोमिनर 400 का नॉन एबीएस वर्जन 1.46 लाख रुपए में मिलेगा। दूसरी ओर, टॉप एंड ट्रिम अब डीलरशिप्स पर 1.60 लाख रुपए में अवलेबल है।

डोमिनर 400 की लॉन्चिंग दिसंबर 2016 में हुई थी और तब से अब तक बजाज ऑटो ने 5वीं दफा इस मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाई है। अब यह लॉन्च प्राइस के कम्पेरिजन में 10000 रुपए महंगी हो गई है। बजाज ने दो महीने पहले ही इसके 2000 रुपए बढ़ाए थे। बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड है। यह 34.5 बीएचपी और 35 एनएम जनरेट करता है।

बजाज डोमिनर 400 के सेलिएंट फीचर में फुल एलईडी हैडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, डुअल डिस्क ब्रेक्स विद एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और अलॉय व्हील्स इनक्लूड हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाइक के न्यू प्राइस अपडेट कर दिए गए हैं। बजाज ऑटो ने डोमिनर 400 की लॉन्चिंग के वक्त 10000 यूनिट सेल करने का एम बनाया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। डोमिनर 400 की क्लोजेस्ट राइवल बाइक महिंद्रा मोजो यूटी300 की कीमत 1.49 लाख रुपए है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab