Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

भारत में Suzuki V-Strom 650 की बुकिंग शुरू, इससे होगी टक्कर

भारत में Suzuki V-Strom 650 की बुकिंग शुरू, इससे होगी टक्कर

सुजुकी इंडिया देश में अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप में एक और मेड इन इंडिया मॉडल सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 लाने को तैयार है। यह रिसेंटली लॉन्च्ड सुजुकी जीएसएक्स-एस750 की रिसेंटली लॉन्चिंग के बाद भारत में जापानीज ब्रैंड की दूसरी सैकंड मिडिलवेट मोटरसाइकिल होगी। जिगव्हील्स की रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी डीलरशिप्स ने वी-स्ट्रॉर्म 650 की बुकिंग्स एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है।

650 सीसी एडवेंचर बाइक का बुकिंग अमाउंट 50000 रुपए है। माना जा रहा है कि इसका एक्स शोरूम प्राइस 7.6 लाख रुपए होगा। सुजुकी स्ट्रॉम 650 भारत में सुजुकी लाइनअप में मोस्ट अफोर्डेबल एडीवी रहेगी। इसमें फुली ग्रोन वी स्ट्रॉम 1000 से डिजाइन क्यूज लिए गए हैं। इसमें फ्रंट पर 19 और रियर पर 17 इंच अलॉय व्हील्स हैं, जो ब्रिजस्टोन बैटल विंग ट्यूबलैस टायर्स से रैप्ड है।

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में 645 सीसी वी ट्विन इंजन है, जो 71 एचपी और 62 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। यह सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। इसमें स्विचेबल टू स्टेज ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक हाईट एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम और एबीएस जैसे फीचर्स हैं। सुजुकी वी स्ट्रॉम का कंपिटिशन इंडियन मार्केट में कावासाकी वर्सिज 650 से होगा, जिसकी कीमत 6.69 लाख रुपए है।

वी-स्ट्रॉम 650 दो वेरिएंट्स स्ट्रैंडर्ड वी स्ट्रॉम 650 और वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी में आएगा, जो मोर ऑफ रोड फोकस्ड है। वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी में सेम इंजन व सस्पेंशन यूज होंगे, लेकिन इसमें फीचर्स हैं जो इसे मोर ऑफ-रोड कैपेबल रेंडर करेगा। दोनों बाइक्स में सेम सीट हाईट 835 एमएम है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab