Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

2019 Kawasaki KX250, KX450 और KLX450R लॉन्च

2019 Kawasaki KX250, KX450 और KLX450R लॉन्च

कावासाकी इंडिया ने अपनी 2019 कंपीटिशन मोटोक्रॉस मोटरसाइकिल्स केएक्स250, केएक्स450 और केएलएक्स450आर को लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स में कुछ अपडेट्स हैं, जो देश में कावासाकी की मोटोक्रॉस रेंज में पहली बार हैं। केएक्स450 में लाइटेस्ट चैसिस इवर अलोंग विद इलेक्ट्रिक स्टार्ट, हाईड्रोलिक क्लच और फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्टुएशन है।

यह बकेट शिम से बैसिकली लाइटर है, जो लार्जर डायामीटर वाल्व, मोर अग्रेसिव कैम्स को बैटर परफोरमेंस व रिलाएबिलिटी के लिए अलॉउ करते हैं। केएक्स450 में एक नया लाइटवेट एल्युमिनियम फ्रेम है जो राइडर मूवमेंट के लिए पर्टिकुलरी ड्रेप्ड इन बॉडीवर्क डिजाइन्ड है। यह ग्राउंड अराउंड कॉर्नर्स होने पर पॉवर को बैटर कंट्रोल करता है। इंजन अब मोर पॉवरफुल है। साथ ही नए फ्रंट ब्रेक मास्टर्स सिलेंडर्स हैं।

कावासाकी की केएस250 बाइक अपने यूजर फ्रेंडली नेचर के लिए रिनॉन है, इनक्लूडिंग हाई अप द रेव रेंज। सस्पेंशन भी क्वाइट ब्रिलियंट माना जा रहा है। केएलएक्स450आर में एक रियर एलईडी लाइट और अदर इक्विपमेंट सच एज ए स्पीडोमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर्स, एक ओडोमीटर और एक क्लॉक हैं। इस बाइक में ये एनहेंसमेंट्स डिस्टेंट या एंडुरो रेस कंपीटिशंस के लिए हैं।

इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने कहा कि हमारे मोटोक्रॉस मॉडल्स वेरियस नेशनल व ग्लोबल कंपीटिशंस में बढिय़ा परफॉर्म कर रहे हैं। मोटोक्रॉस एनथुजिआस्ट्स को अब केएक्स450 व केएक्स250 के साथ मोर एक्साइटिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और जहां तक एंडुरो एनथुजिआस्ट्स की बात है केएलएक्स450आर पॉवर परफोरमेंस, इलेक्ट्रिक स्टार्ट व परफोरमेंस कंपोनेंट्स के साथ कंप्लीट पैकेज है।

केएक्स250 की एक्स शोरूम कीमत 7.43 लाख, केएक्स450 की 7.79 लाख और केएलएक्स450आर की 8.49 लाख रुपए है। करेंटली इन बाइक्स का कोई रियल कंपीटिटर्स नहीं है, क्योंकि इन्हें सिर्फ रेस कंपीटिशन पर्पज के लिए बनाया गया है। इनमें हैडलाइट्स इंडीकैटर्स व अदर फीचर्स नहीं हैं जिससे ये कानूनी रूप से रोड पर चल सकें।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab