Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

BMW Motorrad ने भारत में लॉन्च की G310R और G310GS मोटरसाइकिल

BMW Motorrad ने भारत में लॉन्च की G310R और G310GS मोटरसाइकिल

बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने आज भारत में अपनी दो स्मालेस्ट प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी। स्ट्रीट नेक्ड मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू जी310आर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख और एडवेंचर टूरर बीएमडब्ल्यू जी310जीएस की 3.49 लाख रुपए है। इस प्राइस पॉइंट पर बीएमडब्ल्यू जी310आर की टक्कर केटीएम 390 ड्यूक से और जी310जीएस की भिड़ंत 390 ड्यूक एडवेंचर से होगी। दोनों बाइक्स का वेटिंग पीरियड 2 या 3 मंथ है और डिलीवरी नवंबर ऑनवड्र्स से शुरू होने की उम्मीद है।

2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के बाद से ही इन दोनों एंट्री लेवल मोटरसाइकिल्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। दोनों मोटरसाइकिल की बुकिंग देश में नौ प्रीमियम डीलरशिप्स पर दो सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई थी। कस्टमर्स 50000 रुपए का टोकन अमाउंट दे बुकिंग करा सकते थे। वर्ष 2013 के बाद बीएमडब्ल्यू मोटररैड-टीवीएस कॉलेबरेशन से 90 पर्सेंट बाइक पाट्र्स इंडियन सप्लायर्स से लोकली सोर्स किए जा रहे हैं और इन्हें टीवीएस होसुर प्लांट पर बिल्ट किया जाता है।

सेम मोटरसाइकिल यूरोपीयन और यूएस मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट की जाती हैं, जहां ये ऑलरेडी सेल हो रही हैं। जी310आर और जी310जीएस दोनों बाइक में एक 313सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 9500आरपीएम पर 34पीएस व 7500आरपीएम पर 28एनएम जनरेट करता है। यह मोटर एक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है और इनमें एक हाई परफोरमेंस ब्रेस सिस्टम विद 2 चौनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) है।

इनकी टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटा है और ये 2.5 सैकंड में ही 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जी310जीएस में डुअल पर्पज टायर्स, एक इंजन सम्प गार्ड और लोंगर ट्रेवल सस्पेंशन इक्विप्ड है। जी310आर में एस1000आर रेफरेंस के रूप में है। बीएमडब्ल्यू जी310आर तीन एक्साइटिंग मैटेलिक कलर्स स्टाइल एचपी, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड और 310जीएस भी तीन कलर्स पर्ल व्हाइट मैटेलिक, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड में अवलेबल है। बीएमडब्ल्यू मोटररैड ऑल कस्टमर्स को तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।  

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab