Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

भारत आई Ducati Panigale V4 Speciale, कीमत 51.81 लाख रुपए

भारत आई Ducati Panigale V4 Speciale, कीमत 51.81 लाख रुपए

भारत की पहली डुकाति पेनिगेल वी4 स्पेशल देश में पहुंच गई है। यह यहां बिकने वाली वन ऑफ द मोस्ट एक्सक्लूजिव मोटरसाइकिल्स में से है। डुकाति पेनिगेल वी4 स्पेशल मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड पेनिगेल वी4 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कई परफोरमेंस अपग्रेड्स हैं। इसकी कीमत एक्स शोरूम 51.81 लाख रुपए है। वी4 स्पेशल स्टैंडर्ड पेनिगेल वी4 (20.53 लाख रुपए) से करीब तीन गुना ज्यादा महंगी है।

यह स्पेशल मोटरसाइकिल ग्लोबली जस्ट 1500 यूनिट तक लिमिटेड है, जो इसे हमारे रोड्स पर रेयर साइट देंगे। भारत में इसे मोटरसाइक्लिंग एनथुजिआस्ट कार्तिकेय उनियाल ने खरीदा है। इसमें किए गए बल्क ऑफ अपग्रेड्स ने इसे स्पेशल बना दिया है, जिसमें बिलेट स्टीयरिंग प्लेट विद स्क्रीन प्रिंटेड लोगा और यूनिक सीरियल नंबर, अलकैंटारा सीट कवर्ड विद अल्ट्रास्यूड अलोंग विद कार्बन फाइबर हील गाड्र्स इनक्लूड हैं।

बाइक में एक डिस्टिंगुइश्ड ट्राई कलर लिवरी भी है। इस बाइक के अराइवल पर डुकाति इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्जेई कैनोवास ने कहा कि नई पेनिगेल वी4 अपने मोस्ट एक्सीलेरेटिंग और प्योर फॉर्म में एसेंस ऑफ स्पोर्ट मोटरसाइक्लिंग है। अपने नाम की जैसे ही पेनिगेल वी4 स्पेशल डुकाति स्टोरी में एक बहुत स्पेशल प्रोडक्शन है। हमें कार्तिकेय को डुकाति फैमिली में शामिल होने पर प्राउड है।

इसमें फुली एडजस्टेबल एनआईएक्स-30 इनवर्टेड फोक्र्स अप फ्रंट और टीटीएक्स36 मोनोशॉक एट द रियर इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन फ्रॉम ओहलिंस हैं। वी4 स्पेशल में टाइटेनियम एक्रापोविक एक्जास्ट, लाइटर लिथियम आयन बैटरी और एक कास्ट मैग्निशियम सबफ्रेम हैं। कस्टमर्स लाइटर मर्चेसिनी फोज्र्ड मैग्निशियम रेसिंग व्हील्स भी ले सकते हैं, जिसके लिए एडिशनल कॉस्ट देनी होगी।

डुकाति पेनिगेल वी4 स्पेशल में सेम 1103 सीसी वी4 इंजन है। यह 13750 आरपीएम पर 226 बीएचपी और 11000 आरपीएम पर 136 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन है और होस्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स है। बाइक का ड्राई वेट 174 किग्रा है। कंपीटिशन की बात करें तो यह बाइक यूनिक है, लेकिन कावासाकी निंजा एच2, अप्रिला आरएसवी4 और कुछ ऐसी ही मोटरसाइकिल से रेस ट्रैक पर हीट फेस करेगी।

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab