Categories:HOME > Car > Economy Car

All New 2018 Hyundai Santro की लॉन्चिंग हुई तय

All New 2018 Hyundai Santro की लॉन्चिंग हुई तय

अगर रिसेंट रिपोर्ट्स पर बिलीव किया जाए तो साउथ कोरियन ऑटोमेकर की न्यू 2018 हुंडई सेंट्रो भारत में इस साल अक्टूबर तक अराइव कर सकती है। नई सैंट्रो की इंडिया में लॉन्चिंग हुंडई के ब्रिलियंट मोमेंट्स कैंपेन का कोइंसीडेंटली एंड होगा। यहां तक कि कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग 23 सितंबर को भी हो सकती है, जो इस हैचबैक की भारत में 20वीं एनिवर्सरी है। प्रीवियसली एस पार्ट ऑफ ए सर्वे अपकमिंग सैंट्रो का प्री प्रोडक्शन वर्जन प्रीव्यू हुआ था।

नेक्स्ट जनरेशन सैंट्रो प्राइमरी इल्यूमिनेटर के अंडर फोग लाइट्स के साथ लार्ज हैडलैम्प्स का फीचर होगा। टेल पर बल्की लाइट्स और ब्लैक इंसट्र्स के साथ डुअल टोन रियर बंपर्स हैं। अदर एक्सटीरियर फीचर्स में पुल अप टाइप डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएमएस विद इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और एक रियर वाइपर हैं।

इंटीरियर्स ऑफ विकल की स्पाई इमेजेज ने रिवील किया कि इसमें डुअल टोन थीम ऑफ ब्लैक एंड बीज, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील विद स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एक ब्लैक डैशबोर्ड, सिल्वर ट्रिम्स फोर सेंटर कंसोल एंड गियर लीवर, फिक्स्ड हैड रेस्ट्स फोर सीट्स और गियर लीवर के बिहाइंड पॉवर विंडो विद देयर कंट्रोल्स हैं। इंस्ट्रुमेंट कंसोल में लेफ्ट साइड पर एक टेकोमीटर और सेंटर में एक स्पीडोमीटर हैं।

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस एट द मुमेंट स्कार्स है। ऑलदू अपकमिंग न्यू सैंट्रो 1.0 लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर से पॉवर्ड है, जो हुंडई ईयोन पर भी दिखी थी। इसमें 800सीसी पेट्रोल मोटर ऑफर्ड की जा सकती है। इसकी कीमत 2.5 से 4.5 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है। फ्यूल एफिशिएंसी 25 किमी प्रति लीटर हो सकती है। कार को मारुति सिलेरियो और टाटा टियागो से टक्कर मिलेगी।

@अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab