Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Suzuki Eeco BS6 CNG भारत में इंट्रोड्यूस, ये है कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco BS6 CNG भारत में इंट्रोड्यूस, ये है कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी अब बीएस6 कंप्लिएंट एस-सीएनजी वेरिएंट्स में अवलेबल है। मारुति सुजुकी ईको बीएस6 सीएनजी दिल्ली में एक्स शोरूम 4.64 लाख रुपए की स्टार्टिंग कीमत में अवलेबल है। मारुति सुजुकी ईको एक 1.2 लीटर फोर सिलेंडर इंजन से पावर्ड है, जो 73बीएचपी और 101एनएम प्रोड्यूस करता है।

इंजन स्टैंडर्ड के रूप में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मैटेड है। सेफ्टी की बात करें तो बीएस6 मारुति सुजुकी ईको अपने सेगमेंट में सर्वाधिक सुरक्षित है। इसमें ड्राईवर एअरबैग, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ड्राईवर एंड को ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम हैं।

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्त ने कहा कि ईको अपने एक्सीलेंट माइलेज, बेस्ट इन सेगमेंट कंफर्ट, स्पेस एंड पावर एट लॉ मैनेंटेस कॉस्ट के साथ स्ट्रॉन्ग फुटहोल्ड एस्टेबिलिश कर चुकी है।

मल्टी पर्पज वैन ने फैमिली ट्रेवल के लिए आइडिय डिस्टिन्कशन हासिल की है। उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया देश में सीएनजी व स्मार्ट हाईब्रिड सहित एक मिलियन से ज्यादा ग्रीन विकल्स बेच चुकी है।

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab