Categories:HOME > Car > Luxury Car

कुछ ऐसी होगी लंबे व्हीलबेस वाली Mercedes-Benz की ई-क्लास

कुछ ऐसी होगी लंबे व्हीलबेस वाली Mercedes-Benz की ई-क्लास

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ई-क्लास सेडान का पांचवी जनरेशन फेसलिफ्ट अवतार उतारने जा रही है। इस कार की खास बात है इसका व्हीलबेस। पता चला है कि इस सेडान का व्हीलबेस पहले से ज्यादा बड़ा होगा। स्टैण्डर्ड वेरिएंट से यह 140mm तक लंबा होगा। पता यह भी चला है कि इस माॅडल को खासतौर पर केवल भारतीय बाजार के लिए ही डिजाइन किया गया है। यह नई कार रेग्युलर ई-क्लास माॅडल को रिप्लेस करेगी। चीन में भी यह माॅडल उपलब्ध है जिसे ई-क्लास एल के नाम से जाना जाता है। यह नया माॅडल 28 फरवरी को लाॅन्च होने वाला है। कई मर्सिडीज़ की डीलरशिप पर इस कार की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब यह कार कैसी होगी और अपने रेग्युलर माॅडल से कितना अलग होगी, इस बात का पता लगाएंगे हमारे इस खास रिव्यू में। आइए जानते हैं कि नई ई-क्लास में क्या होगा खास ...

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab