Categories:HOME > Car > Sports Car

Mahindra ने लॉन्च किया Scorpio S9 वेरिएंट

Mahindra ने लॉन्च किया Scorpio S9 वेरिएंट

महिंद्रा ने अपने पॉपुलर स्पोट्र्स यूटिलिटी विकल (एसयूवी) स्कॉर्पियो के नए एस9 ट्रिम को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। एस9 की कीमत एस7 से 50 हजार रुपए ज्यादा है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन डिस्प्ले विद नेविगेशन और एलईडी लाइट गाइड्स के साथ 140 बीएचपीपी सेटअप है। एस7 और एस11 ट्रिम्स के बीच की इस एस9 कार में एस11 की जैसे ऑल व्हील ड्राइव या ऑटोमैटिक ऑप्शंस नहीं हैं।

हालांकि इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और विंग मिरर्स विद एलईडी इंडीकैटर्स हैं। 15 सेंटीमटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में स्टैंडर्ड के रूप में जीपीएस नेविगेशन के साथ वोइस असिस्ट है। 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल 140 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क डवलप करता है। इसमें माइक्रो हाईब्रिड टेक्नोलोजी के साथ सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

सेफ्टी के टम्र्स में इसमें डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस, एंटी थेफ्ट वार्निंग्स और इंजन इमोबाइलिजर हैं। इस कार की टक्कर टाटा सफारी स्टॉर्म, हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट डस्टर और अपकमिंग टाटा हैरियर से होगी। एस9 के इंट्रोडक्शन पर महिंद्रा चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग ऑटोमोटिव डिविजन विजय राम नाकरा ने कहा कि स्कॉर्पियो ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री का लैंडस्केप चेंज कर दिया और एसयूवी सेगमेंट में इसकी डोमिनेंस जारी है।

@जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab