Categories:HOME > Car > Sports Car

कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार, अब हो चुकी है बंद

कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार, अब हो चुकी है बंद

दुनिया की सबसे फास्ट और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार के बारे में आपसे पूछा जाए तो बेशक आपके मुंह से बुगाटी वेराॅन, फेरारी, निसान GT-R या मैकलारेन P1 का नाम ही निकलेगा। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि Hennessey Venom GT (हेनेसी वेनम जीटी) दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में शुमार है तो आप क्या कहेंगे। हेनेसी परफाॅर्मेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार को साल 2010 में उतारा था। इस कार की टाॅप स्पीड है 435 किमी प्रति घंटा (kmpl) और 0 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज़ 13.61 सेकंड लगते हैं। कई स्पीड रिकाॅर्ड भी इस कार के नाम हैं। लेकिन अब कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह एक तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार है जो दो दरवाजों वाली 2 सीटर कार है।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab