Categories:HOME > Car > Compact Car

होंडा अमेज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इन कारों को देगी टक्कर

होंडा अमेज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इन कारों को देगी टक्कर

होंडा कार्स ने अपनी सैकंड जेन अमेज की लॉन्चिंग डेट घोषित कर दी है। इसे 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। नई अमेज ने इसी साल फरवरी में इंडियन ऑटो एक्सपो में डेब्यू किया था और होंडा ने अप्रैल में इसकी प्री लॉन्च बुकिंग्स एक्सेप्ट करना भी शुरू कर दिया था। यह कार मारुति डिजायर के साथ अन्य कॉम्पैक्ट सिडान जैसे हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगोर, जेस्ट, फॉक्सवेगन एमियो और अपकमिंग फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट को टक्कर देगी।

सैकंड जेनरेशन अमेज पुरानी कार की तुलना में ज्यादा शार्पर व मैच्योर दिखती है। ओवरऑल इसका डिजाइन इंडिया बाउंड टेंथ जेनरेशन अकॉर्ड से इंस्पायर्ड नजर आता है। इस कार की इक्विपमेंट लिस्ट भी रिवाइज की गई है। स्पेशली डिजायर ने एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एंड्रोइड ऑटो व एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स में नया बेंचमार्क सेट किया था।

इस सेगमेंट की अदर कार एमियो, एक्सेंट और यहां तक कि अपकमिंग एस्पायर फेसलिफ्ट भी वैल लोडेड है। नई अमेज क्रूज कंट्रोल, एंड्रोइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ एक नया 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इम्प्रूव्ड ड्राईवर इंफो डिस्प्ले ऑफर करती है। यह सेम 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन को कैरी फॉरवर्ड करेगी, जिसमें एक स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन रहेगा।

माना जा रहा है कि नई अमेज प्रिवियस वन से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट रहेगी। पुराने पेट्रोल मॉडल के लिए 17.8/18.1 किमी प्रति लीटर और डीजल के लिए 25.8 किमी प्रति लीटर के एवरेज का क्लेम किया जाता है। फस्र्ट जेन अमेज की प्राइस 5.85 से 8.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक है। नई अमेज इससे ज्यादा महंगी होगी।

@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab