Categories:HOME > Car > Compact Car

Made-In-India Maruti Suzuki Swift दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च

Made-In-India Maruti Suzuki Swift दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च

मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में भारत में न्यू जनरेशन स्विफ्ट इंट्रोड्यूस की थी। मेड इन इंडिया मॉडल ने अब साउथ अफ्रीकन मार्केट में भी जगह बना ली है। इंडिया मेड 2018 सुजुकी स्विफ्ट को दक्षिण फ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। मॉडल सुजुकी के साणंद फेसिलिटी (गुजरात) में प्रोड्यूस किया जाता है, जो डोमेस्टिक डिमांड और एक्सपोर्ट को भी कैटर करता है। भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए एक्सपोर्ट इसी साल अप्रैल में शुरू हो गया था। सुजुकी स्विफ्ट दो वेरिएंट जीए और जीएल में ऑफर की गई है।

जीएल वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन में है। बेस जीए सुजुकी स्विफ्ट भारत के लिए एलएक्सआई ट्रिम्स से सिमिलर है। इसमें ब्लैक कलर्ड ए एंड बी पिलर्स, ओआरवीएमस और स्टील व्हील हैं। फीचर लिस्ट एचवीएसी यूनिट और पॉवर विंडोज से रेस्ट्रिक्टेड है। जीएल ट्रिम व्हील कवर्स के साथ 15 इंच स्टील व्हील्स, बॉडी कलर्ड ओआरवीएमएस, फोग लैम्प्स विद टर्न इंडीकेटर्स एड करता है, जबकि कैबिन में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 2 डीआईएन ऑडियो सिस्टम विद एयूएक्स, यूएसबी और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं।

कार में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी एंड आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एनकोरेज पॉइंट्स के साथ ऑल सेफ्टी एसेंशल्स इनक्लूड हैं। दोनों वेरिएंट में कैबिन में फेब्रिक अपहोलस्ट्री है। साउथ अफ्रीकन स्पेक 2018 सुजुकी स्विफ्ट 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑफर्ड है। यह 4200 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी प्रोड्यूस करता है। मोटर 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) ऑप्शंस से पेयर्ड है।

फोर्थ जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट ने लास्ट ईयर जापान में ग्लोबल डेब्यू किया था और ऑटोमेकर के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ऑल न्यू मॉडल अपने प्रेडेसेसर से एक कंप्लीट डिपार्चर है। इसमें मोर रिजिड चेसिस है और व्हीलबेस 20 एमएम ग्रॉन है। नया हैचबक 40 एमएम वाइडर और 10 एमएम शॉर्टर है। इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। इसका दिल्ली में एक्सशोरूम स्टार्टिंग प्राइस 4.99 लाख रुपए था।

@जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab