Categories:HOME > Car > Compact Car

New 2018 Hyundai Santro लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर

New 2018 Hyundai Santro लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर

हुंडई ने अपने बेस्टसेलिंग मोनिकर हुंडई सैंट्रो को इंडियन कार मार्केट में रीइंट्रोड्यूस किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपए से शुरू होती है। ऑल न्यू हुंडई सैंट्रो इंडियन कस्टमर्स को 5 ट्रिम्स, 7 कलर ऑप्शंस और कंपनी फिटेड सीएनजी व एक एएमटी में ऑफर की जाएगी। हुंडई की ऑल न्यू बजट कॉम्पैक्ट हैचबैक की ऑलरेडी 23000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी है।

न्यू हुंडई सैंट्रो डलाइट ट्रिम्स एज एंट्री लेवल ट्रिम फॉलोड बाई एरा, मैग्ना, स्पोट्र्ज और अस्टा में ऑफर की जाएगी। हुंडई सैंट्रो मैग्ना व स्पोट्र्ज ट्रिम में ही सीएनजी ऑफर करेगी। इनकी एक्स शोरूम कीमत रसपेक्टिवली 5.24 लाख और 5.46 लाख रुपए है। एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मैग्ना व स्पोट्र्ज ट्रिम्स में ऑफर किया जाएगा और इनकी कीमत 5.19 लाख व 5.47 लाख रुपए है।

टॉप स्पेक अस्टा एक बजट कॉम्पैक्ट हैचबैक के लिए क्वाइट लेडेन है और यह रियर एसी वेंट्स, पॉवर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स ऑफर करेगी। इसमें 17.64 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले विद एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो एंड मिरर लिंग और स्टीरियंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स भी हैं। सेफ्टी के टम्र्स में इसमें एबीएस विद ईबीडी स्टैंडर्ड अलोंग विद ड्राइवर एअरबैग्स एंड रियर पार्किंग सेंसर्स हैं।

अंडर द हूड इसमें 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो सीएनजी व बोथ फ्यूल ऑप्शंस पर रन कर सकता है, जो मैनुफैक्चरर ऑफर करेगा। यह 67 बीएचपी ऑफ पॉवर और 99 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करेगा। हुंडई अपना पहला एएमटी गियरबॉक्स ऑन द सैंट्रो अलोंग विद फाइव स्पीड मैनुअल और बोथ ट्रांसमिशंस के लिए 20.3 किमी प्रति लीटर ऑफर करेगी।

यह 3 साल और 1 लाख किमी वारंटी अलोंग विद रोडसाइड असिस्टेंस प्रोवाइड करेगी। कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में नई सैंट्रो की भिड़ंत टाटा टियागो, मारुति सुजुकी सिलेरियो, मारुति सुजुकी वैगन आर, रेनाल्ट क्विड 1.0 लीटर, डैटसन गो और रेडी गो 1.0 लीटर से होगी।

@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab