Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Suzuki का उत्पादन दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा, जानें वाहनों की संख्या

Maruti Suzuki का उत्पादन दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा, जानें वाहनों की संख्या

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि बीते दिसंबर में उसके वाहनों के उत्पादन में 2018 के इसी महीने के मुकाबले 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1 लाख 14 हजार 962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1 लाख 06 हजार 933 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था।

मारुति ने पिछले महीने कुल 1 लाख 15 हजार 949 वाहनों का उत्पादन किया जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1 लाख 07 हजार 478 वाहनों का उत्पादन किया था। यह जानकारी कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल एक रिपोर्ट में दी है। मिनी और कांपैक्ट सब-सेगमेंट का उत्पादन दिसंबर में 88,061 रहा जोकि पिछले साल इसी महीने में 72,643 था।

हालांकि सियाज का उत्पादन दिसंबर में घटकर 894 रह गया जोकि पिछले साल इसी महीने में 1,516 था। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 6,182 ओम्नी व ईको वाहनों का उत्पादन किया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,338 था। युटिलिटी वाहनों में जिप्सी, वितारा ब्रिजा, अरटिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस का उत्पादन दिसंबर में बढक़र 19,825 हो गया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,436 था। वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो का उत्पादन पिछले महीने में 62,448 रहा जोकि एक साल पहले इसी महीने में 44,329 था।

@एक पहिए वाली बाइक देखी है कभी, वीडियो देखें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab