Categories:HOME > Car > Economy Car

निसान लक्ष्य हासिल करने को हर 6 माह पर उतारेगी नया मॉडल

निसान लक्ष्य हासिल करने को हर 6 माह पर उतारेगी नया मॉडल

चेन्नई। जापानी कंपनी निसान मोटर ने 2022 तक भारत में पांच फीसदी बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर छह महीने पर नए मॉडल की कारें उतारेगी।

निसान मोटर के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 10 लाख से कम की कार की श्रेणी में प्रत्येक छमाही में नये मॉडल उतारेगी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों पर अपना दबदबा बनाएगी।

निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट थॉमस कुएल ने कहा, ‘‘नए मॉडल निसान और दातसन दोनों मॉडल में होंगे और कंपनी भारत में जल्द इलेक्ट्रिक वीकल लीफ-2 लाएगी। इसके अलावा एक स्पोट्र्स युटिलिटी वीलक (एसयूवी) भी लांच करेगी।’’

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में नए मॉडल लांच किए जाएंगे।

कंपनी द्वारा पांच फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को 2020 से बढ़ाकर 2022 तक करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर कुएल ने कहा कि मौजूदा लक्ष्य समीचीन है, जिसे हासिल किया जा सकता है।
(आईएएनएस)


@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab