Categories:HOME > Bike > Electric Bike

Ather 340 Electric Scooter लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

Ather 340 Electric Scooter लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

बेंगलुरू बेस्ट टेक स्टार्ट अप एथर एनर्जी ने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूर एथर 340 लॉन्च कर दिया है। यह फीचर पैक्ड, स्मार्ट कनेक्टेड स्कूटर है जो सिंगल चार्ज ऑफ द बैट्री की वेरी गुड रेंज का प्रोमिस करता है। इसका बेंगलुरू में ऑन रोड प्राइस 1 लाख 9 हजार 750 रुपए है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस व स्मार्ट कार्ड इनक्लूड है। एथर 340 सिंगल चार्ज पर 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 60 किलोमीटर की एक्चुअल रेंज का प्रोमिस करता है।

इलेक्ट्रिक मोटर को 1.92 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैट्री पॉवर देती है, जो पीक टॉर्क का 20 एनएम जनरेट करता है। इसका क्लेम्ड एक्सेलरेशन 5.1 सैकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा है। एथर 340 एक स्मार्ट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो रिमोट डायग्नोस्टिक्स, सेटेलाइट नेविगेशन एज वैल एज टॉप स्पैक फ्रंट एंड रियर डिस्क बे्रक्स फ्रॉम बाईब्री एंड टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन रखता है।

यह स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस को रिवोल्यूशनाइज करने का प्रोमिस करता है। एथर एनर्जी को इनिशियली कॉलेज फ्रेंड तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने मद्रास से आईआईटी करने के बाद शुरू किया था। शुरू में यह लिथियम ऑयन बैट्री की मैन्युफैक्चरर थी और चार साल पहले मेहता व जोशी ने पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना शुरू किया। 50 इटरेशंस व प्रोटोटाइप्स और सेवेरल साइकल्स और डिजाइन एंड रिसर्च पहला प्रॉडक्ट एथर 340 लॉन्च कर दिया गया है।

एथर एनर्जी ने कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 भी लॉन्च कर दिया है, जिसका प्राइस 124750 है। एथर 450 सिर्फ 3.9 सैकंड में ही 0 से 40 किमी प्रति घंटा के एक्सलरेशन का प्रोमिस करता है। इकोनोमी मोड में 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 75 किमी एक्चुअल रेंज होगी।

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab