Categories:HOME > Bike > Scooter

होंडा का नया स्कूटर लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

होंडा का नया स्कूटर लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने होंडा डीओ के डीलक्स वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 2018 होंडा डीओ डीलक्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम 53,292 रुपए रखी गई है। ये एक टॉप-वेरिएंट है जो अपने रेग्युलर वेरिएंट से करीब 3,000 रुपये महंगी है।

होंडा डीओ डीलक्स के फीचर्स...
2018 होंडा डीओ डीलक्स में एलईडी हेडलाइट, ऑल डिजिटल कंसोल, फोर-इन-वन इग्निशन की इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर की सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए को 2018 होंडा डीओ डीलक्स की पूरी स्टालिंग अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। ये स्कूटर दो मैट शेड में उपलब्ध है जिसमें मार्शल ग्रीन मेटैलिक और एक्सिस ग्रे मेटैलिक शामिल है।

बाजार में इनसे होगा मुकाबला...
2018 होंडा डीओ डीलक्स का मुकाबला बाजार में यामाहा रे-जेडआर, हीरो डुएट 110, सुजुकी लेट्स और टीवीएस वीगो से है। इस स्कूटर में 110 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.8 बीएचपी का पावर और 8.9 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab