Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Suzuki Gixxer ABS भारत में लॉन्च

Suzuki Gixxer ABS भारत में लॉन्च

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) फीचर से इक्विप्ड 2018 गिक्सर बाइक लॉन्च कर दी है। बाइक में वही सिंगल चैनल एबीएस यूनिट है, जो इसकी फुल फ्लेयर्ड सिबलिंग गिक्सर एसएफ में था। रेस्ट ऑफ द कॉस्मेटिक एंड मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है। इसका दिल्ली में एक्स शोरूम मूल्य 87250 रुपए है। यह गिक्सर रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट से 6321 और बेसिक सिंगल डिस्क ब्रेक ट्रिम से 10235 रुपए ज्यादा एक्सपेंसिव है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में ईवीपी, सेल्स एंड मार्केटिंग सजीव राजशेखरन ने कहा कि जब से गिक्सर की लॉन्चिंग हुई है तब से ही यह इस सेगमेंट में बेंचमार्क बनकर उभरी है। यह टेक्नोलोजी एंड परफोरमेंस में काफी आगे है। एबीएस ऑप्शन हमें ऑलरेडी एक्साइटिंग राइडिंग एक्सपीरियंस में सुधार करने में मदद करेगा। गिक्सर सीरीज हमारी इंडिया प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी में इंपोर्टेंट कॉग है।

एबीएस जैसे एनहेंसमेंट्स के साथ हम वेल्यू प्रोपोजिशन में इंप्रूव करना कंटीन्यू करेंगे। सुजुकी गिक्सर एबीएस में सेम 154.9 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम जनरेट करता है। मोटर 5 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है। ब्रेकिंग ड्यूटी को फ्रंट पर 266 एमएम डिस्क ब्रेक व रियर पर 240 एमएम डिस्क हैंडल करता है, जो सिंगल चैनल एबीएस यूनिट से असिस्ट है।

सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉक्र्स व रियर पर मोनोशॉक सस्पेंशन इनक्लूड है। फीचर फ्रंट पर देखें तो गिक्सर ऑटो हैडलैम्प ऑन हैडलाइट, एलईडी टेल लैम्प, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रोम टिप्ड ट्विन एक्जास्ट, एक 3 स्पोक लाइट व्हील और टू पीस रियर फेंडर ऑफर करेगी। यह तीन कलर मेटेलिक ट्राइटर ब्ल्यू या ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड या मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में अवलेबल है।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab